जयपुर के स्कूली छात्र अरमान अग्रवाल ने इंटरनेशनल मैथ ओलंपियाड में जीता स्वर्ण पदक

जयपुर के स्कूली छात्र अरमान अग्रवाल ने इंटरनेशनल मैथ ओलंपियाड में जीता स्वर्ण पदक
WhatsApp Channel Join Now
जयपुर के स्कूली छात्र अरमान अग्रवाल ने इंटरनेशनल मैथ ओलंपियाड में जीता स्वर्ण पदक


जयपुर, 10 जनवरी (हि.स.)। अकादमिक उत्कृष्टता का प्रदर्शन करते हुए जयपुर के स्कूली छात्र अरमान अग्रवाल ने वर्ल्ड इंटरनेशनल मैथ ओलंपियाड ( डब्ल्यूआईएमओ ) में स्वर्ण पदक जीतकर भारत और राजस्थान राज्य को पूरे विश्व में गौरवान्वित किया है। अरमान यह उपलब्धि हासिल करने वाले जयपुर के जयश्री पेरीवाल इंटरनेशनल स्कूल के कक्षा छह के सबसे कम उम्र के छात्र हैं। उनकी यह उपलब्धि इसलिए भी उल्लेखनीय है क्योंकि वे इस बेहद प्रतिस्पर्धी प्रतियोगिता में अपने आयु वर्ग में सबसे कम उम्र के प्रतियोगी के रूप में उभरकर आए हैं।

इस उपलब्धि पर अरमान अग्रवाल ने कहा कि उसने अपने शिक्षकों की मदद से इस प्रतियोगिता के लिए तैयारी की। उसके स्कूल के सहयोग के कारण ही मैं यह उपलब्धि हासिल कर सका। उसका स्कूल लॉजिकल और क्रिटिकल थिंकिंग को बढ़ावा देता है, जिससे मुझे इस प्रतियोगिता में बहुत मदद मिली।

गौरतलब है कि डब्ल्यूआईएमओ में क्वालीफाई करने के लिए 40 हजार से अधिक छात्रों ने ओलंपियाड प्रतियोगिता में भाग लिया, जो अकादमिक रूप से चुनौतीपूर्ण गणित प्रतियोगिता है। एशिया के कुछ बेहतरीन स्टूडेंट्स ने इस प्रतियोगिता में प्रतिस्पर्धा की।

हिन्दुस्थान समाचार/ दिनेश/संदीप

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story