जयपुर रंग महोत्सव का रविवार से आगाज
जयपुर, 9 दिसंबर (हि.स.)। थ्री एम डॉट थिएटर बैंड सोसाइटी की ओर से कला एवं संस्कृति विभाग, राजस्थान और जवाहर कला केन्द्र, जयपुर के सहयोग से आयोजित होने वाले 12वें जयपुर रंग महोत्सव जयरंगम-2023 की रविवार से शुरुआत होगी।
जयरंगम में प्रतिदिन दोपहर 12 बजे कृष्णायन, शाम 4 बजे रंगायन और शाम 7 बजे मध्यवर्ती में कुल तीन शो का आयोजित होंगे। वहीं सुरेख दीर्घा में दोपहर 2 बजे रंग संवाद होगा जिसमें विशेषज्ञ विभिन्न मुद्दों पर विचार साझा करेंगे। जयरंगम को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गयी है। कला प्रेमियों में उत्साह देखा जा रहा है। जयरंगम की प्रोग्रामर मन गेरा ने बताया कि 7 दिन में 16 शो होंगे जिनमें नाटक, म्यूजिकल कॉन्सर्ट, दास्तानगोई, फिल्म स्क्रीनिंग, महफिल ए जयरंगम, रंग संवाद, मास्टर क्लास शामिल है। जयरंगम में मकरन्द देशपांडे, अहाना कुमरा, अतुल कुमार, आयशा रज़ा, उज्जवल चोपड़ा, शबनम वढेरा, हर्ष खुराना, अतुल सत्य कौशिक, लतिका जैन, हिमांशु बाजपेयी व अन्य फिल्मी हस्तियां हिस्सा लेंगी।
जयरंगम के पहले दिन रविवार को कृष्णायन में मनन कथूरिया के निर्देशन में 'हियरिंग द फिंगर्स' नाटक के साथ पर्दा उठेगा। रंगायन में अरु व्यास के निर्देशन में 'संक्रमण' नाटक होगा। वहीं मध्यवर्ती में सुरुचि शर्मा निर्देशित नाटक 'मैं जो करती क्यों करती' का मंचन होगा। दर्शक सात दिन का डोनर पास खरीद सकते हैं वहीं शो से एक घंटे पहले फ्री टिकट ले सकते हैं। यह जयरंगम रंगकर्म साधक हबीब तनवीर को समर्पित है। सुकृति दीर्घा में सात दिवसीय प्रदर्शनी लगायी जाएगी जिसमें हबीब तनवीर का सफरनामा देखने को मिलेगा।
हिन्दुस्थान समाचार/ दिनेश/संदीप
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।