विशिष्ठ रेल सेवा पुरस्कार समारोह में क्षेत्रीय स्तर पर जयपुर रेल मंडल को मिलेगी छह कार्यकुशलता शील्ड
जयपुर, 19 दिसंबर (हि.स.)। उत्तर पश्चिम रेलवे पर विशिष्ठ रेल सेवा पुरस्कार समारोह 22 दिसम्बर को रेलवे अधिकारी क्लब उत्सव भवन जगतपुरा में मनाया जाएगा।
समारोह में उत्तर पश्चिम रेलवे जयपुर महाप्रबंधक महोदय द्वारा चयनित मंडलों एवं यूनिटों को उत्कृष्ट कार्यो के लिए कार्य कुशलता शील्ड प्रदान की जाएगी। इस वर्ष डीआरएम विकास पुरवार के नेतृत्व में जयपुर मंडल द्वारा उत्कृष्ट प्रदर्शन किया गया है। ऐसे में 68वें विशिष्ठ रेल सेवा पुरस्कार समारोह में जयपुर मंडल को 6 कार्यकुशलता शील्ड दी जाएगी। इस वर्ष लेखा विभाग को लेखा समग्र दक्षता शील्ड, वाणिज्य विभाग को समग्र दक्षता शील्ड, इंजीनियरिंग को ट्रैक शील्ड, यांत्रिक विभाग को सर्वश्रेष्ठ रेक अनुरक्षण शील्ड, चिकित्सा विभाग को सर्वश्रेष्ठ अस्पताल रखरखाव शील्ड और संकेत एवं दूरसंचार विभाग को दूरसंचार शील्ड दी जाएगी।
हिन्दुस्थान समाचार/रोहित/ईश्वर
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।