जयपुर पुलिस कमिश्नर 21 मार्च को शिवदासपुरा थाने में करेंगे जनसुनवाई

WhatsApp Channel Join Now
जयपुर पुलिस कमिश्नर 21 मार्च को शिवदासपुरा थाने में करेंगे जनसुनवाई


जयपुर, 19 मार्च (हि.स.)। आमजन में विश्वास और अपराधियों में भय कायम रखने के लिए जयपुर पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ 21 मार्च को प्रातः 11 बजे से 1 बजे तक शिवदासपुरा थाने में जन सुनवाई करेंगे।

जनसुनवाई के दौरान अतिरिक्त पुलिस कमिश्नर कैलाश चंद्र विश्नोई, जिले के डीसीपी,एडीसीपी, सहायक पुलिस आयुक्त चाकसू, संबंधित एसएचओ और थाने के अधिकारी उपस्थित रहेंगे। इस दौरान चाकसू वृत से संबंधित क्षेत्र के परिवादी अपनी समस्याएं पुलिस आयुक्त को बताकर उनकी समस्याओं का मौके पर ही निस्तारण करवा सकेंगे।

जनसुनवाई का उद्देश्य संबंधित क्षेत्र के परिवादियों की समस्याओं का तुरंत निस्तारण करते हुए आमजन को राहत पहुंचाना है।

गौरतलब है कि इससे पूर्व पुलिस आयुक्त ने थाना शिप्रापथ (जयपुर दक्षिण), कानोता (जयपुर पूर्व), करधनी (जयपुर पश्चिम) एवं विद्याधरनगर (जयपुर उत्तर) थानों में जनसुनवाई कर परिवादियों की समस्याओं का मौके पर ही निस्तारण किया जा चुका है।

हिन्दुस्थान समाचार/ दिनेश/संदीप

Share this story