जयपुर पुलिस कमिश्नर अट्ठारह जनवरी को कानोता थाने में करेंगे जनसुनवाई
जयपुर, 16 जनवरी (हि.स.)। आमजन में विश्वास और अपराधियों में भय कायम रखने के लिए जयपुर पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ 18 जनवरी गुरुवार को प्रातः 11 बजे से 1 बजे कानोता थाने में जनसुनवाई करेंगे।
जनसुनवाई के दौरान अतिरिक्त पुलिस कमिश्नर कैलाश चंद्र बिश्नोई, जिले के पुलिस उपायुक्त (डीसीपी), थानाधिकारी और थाने के अधिकारी उपस्थित रहेंगे। इस दौरान पुलिस थाना तुंगा, बस्सी, कानोता, खोह नागोरियान, ट्रांसपोर्ट नगर, जयपुर (पूर्व) के परिवादियों की जनसुनवाई की जावेगी।
जनसुनवाई का उद्देश्य संबंधित क्षेत्र के परिवादियों की समस्याओं का तुरंत निस्तारण करते हुए आमजन को राहत पहुंचाना है। गौरतलब है कि इससे पूर्व पुलिस आयुक्त द्वारा शिप्रा पथ थाने में जनसुनवाई कर परिवादियों की समस्याओं का मौके पर निस्तारण किया जा चुका है। आगामी दिनों में आयुक्तालय के अन्य थाना क्षेत्रों में जनसुनवाई की जाएगी।
हिन्दुस्थान समाचार/ दिनेश/संदीप
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।