जयपुर पुलिस कमिश्नर ने कांस्टेबल को अर्पित की पुष्पांजलि

जयपुर पुलिस कमिश्नर ने कांस्टेबल को अर्पित की पुष्पांजलि
WhatsApp Channel Join Now
जयपुर पुलिस कमिश्नर ने कांस्टेबल को अर्पित की पुष्पांजलि


जयपुर, 23 नवंबर (हि.स.)। जयपुर पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ़, पुलिस उपायुक्त जयपुर पूर्व ईस्ट ज्ञानचन्द्र यादव एवं थाना स्टाफ ने गुरुवार को जवाहर सर्किल थाने में तैनात कांस्टेबल भंवर सिंह गुर्जर को पुष्पांजलि अर्पित कर शोक जताया।

पुष्पांजलि के बाद कांस्टेबल भंवर सिंह गुर्जर के पार्थिव शव को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एवं थानाधिकारी जवाहर सर्किल के साथ उनके पैतृक गांव बंसी पहाड़पुर ज़िला भरतपुर सरकारी वाहन से भिजवाया गया। जहां उनका अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान से किया जाएगा।

गौरतलब है कि जवाहर सर्किल थाने में तैनात कांस्टेबल भंवर सिंह गुर्जर का 22 नवंबर को हृदयघात से निधन हो गया। वह थाने में कोर्ट एलसी का कार्य देखते थे। कोर्ट में ही उन्हें अटैक आया। जहां से उन्हें एसएमएस हॉस्पिटल लाया गया। वहां उपचार के दौरान उनकी मृत्यु हो गई। उनके पार्थिव शव को एसएमएस थाने में भी सलामी दी गई।

हिन्दुस्थान समाचार/ दिनेश/संदीप

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story