जयपुर पुलिस कमिश्नर ने भयमुक्त और शांतिपूर्वक चुनाव के लिए जयपुर में किया फ्लैग मार्च

WhatsApp Channel Join Now
जयपुर पुलिस कमिश्नर ने भयमुक्त और शांतिपूर्वक चुनाव के लिए जयपुर में किया फ्लैग मार्च


जयपुर पुलिस कमिश्नर ने भयमुक्त और शांतिपूर्वक चुनाव के लिए जयपुर में किया फ्लैग मार्च


जयपुर, 27 अक्टूबर (हि.स.)। जयपुर पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ ने प्रदेश में होने वाले विधानसभा आम चुनाव 2023 को भयमुक्त, स्वतंत्र, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण कराने के उद्देश्य से शुक्रवार को जयपुर पूर्व के आदर्श नगर सर्किल में पुलिस अधिकारियों व आईटीबीपी फोर्स के साथ फ़्लैग मार्च किया।

यह फ्लैग मार्च अमृतपुरी इलाका थाना आदर्श नगर से शुरू होकर ट्रान्सपोर्ट नगर थाना इलाका की विभिन्न बस्तियों में किया गया। फ्लैग मार्च मे अतिरिक्त पुलिस कमिश्नर द्वितीय कुंवर राष्ट्रदीप, पुलिस उपायुक्त पूर्व ज्ञानचंद यादव सहित अन्य अधिकारी अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त जयपुर पूर्व सुमन चौधरी, सहायक पुलिस आयुक्त आदर्शनगर रणवीर सिंह मीना और आदर्श नगर, ट्रान्सपोर्ट नगर व जवाहर नगर थानाधिकारी एवं पुलिसकर्मी मौजूद रहे।

जयपुर पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ ने बताया कि आईटीबीपी, आरएसी, केन्द्रीय सीएपीएफ, एसटीएफ, एसएपी, क्यूआरटी, ईआरटी, कमांडो की कम्पनियों द्वारा पुलिस कमिश्नरेट के क्षेत्र में भयमुक्त मतदान करने के लिए लोगों को प्रेरित किया जा रहा है। इसी कड़ी में शुक्रवार को फ्लेग मार्च में शामिल हुआ। उन्होंने बताया कि फ्लैग मार्च एवं रूट मार्च में पुलिस उपायुक्त, अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त, सहायक पुलिस आयुक्त, थानाधिकारी स्तर के सभी अधिकारी मौजूद रहते हैं।

जोसफ ने बताया कि फ्लैग मार्च क्षेत्र के मुख्य मार्गों, चौराहों को कवर करते हुये अतिसंवेदनशील,क्रिटिकल व कच्ची बस्तियों के निवासियों को भयमुक्त, निष्पक्ष और शांतिपर्वक मतदान करने लिए जागरूक कर रहा है। उन्होंने बताया कि फ्लैग मार्च के जरिये आपराधिक प्रवृति एवं असामाजिक तत्वों को कड़ी कार्यवाही करने का सन्देश भी दिया जा रहा है।

पुलिस कमिश्नर ने बताया कि शहर के सभी थाना क्षेत्रों में 19 अक्टूबर से नियमित रूप से फ्लैग मार्च किया जा रहा है। जिला पूर्व में आईटीबीपी के 60 जवान लालकोठी, एस. एम. एस. अस्पताल, गांधीनगर, बजाजनगर, मालवीयनगर, जवाहर सर्किल, एयरपोर्ट सांगानेर, प्रतापनगर, रामनगरिया, मालपुरा गेट, खोह नागोरियान, तूंगा, बस्सी, कानोता एवं जिला पश्चिम में आईटीबीपी के अस्सी जवान झोटवाडा, मुरलीपुरा, कालवाड़, बगरू, सेज, करणी विहार, सदर, वैशालीनगर थाना क्षेत्र के लोगों का मनोबल बढ़ाने के लिए संवेदनशील क्षेत्रों में फ्लैग मार्च व रूट मार्च कर लोगों को भयमुक्त होकर मतदान के लिए प्रेरित कर रहे हैं।

जोसफ ने बताया कि इसी प्रकार जिला उत्तर में सीएपीएफ-एसएपी के 70 जवान संजय सर्किल, जालूपुरा, ब्रह्मपुरी, शास्त्रीनगर, जयसिंहपुरा खोर, विद्याधरनगर, भट्टाबस्ती, माणकचौक, नाहरगढ, सुभाषचौक, कोतवाली, आमेर, रामगंज, गलतागेट एवं जिला दक्षिण में आईटीबीपी के 70 जवान शिवदासपुरा, श्यामनगर, सांगानेर सदर, शिप्रापथ, मानसरोवर, मुहाना, अशोकनगर, विधायकपुरी, महेशनगर, ज्योतिनगर, कोटखावदा, सोडाला, चाकसू में संवेदनशील क्षेत्रों में फ्लैग मार्च व रूट मार्च कर रहे हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/दिनेश/संदीप

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story