जयपुर-लखनऊ स्पेशल ट्रेन का संचालन शनिवार को

जयपुर-लखनऊ स्पेशल ट्रेन का संचालन शनिवार को
WhatsApp Channel Join Now
जयपुर-लखनऊ स्पेशल ट्रेन का संचालन शनिवार को


जयपुर, 14 दिसंबर (हि.स.)। यात्रियों की सुविधा के लिए जयपुर-लखनऊ स्पेशल (एक तरफा) ट्रेन का संचालन किया जा रहा है।

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार गाड़ी संख्या 09705 जयपुर-लखनऊ स्पेशल (एक तरफा) रेलसेवा 16 दिसंबर, शनिवार को गांधीनगर जयपुर से रात 11 बजकर 20 मिनट पर रवाना होकर 17 दिसंबर को सुबह साढ़े 10 बजे लखनऊ पहुंचेगी। इस स्पेशल रेल में नौ द्वितीय शयनयान, छह साधारण श्रेणी, दो गार्ड डिब्बों सहित कुल 17 डिब्बे होंगे।

हिन्दुस्थान समाचार/संदीप/पवन

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story