जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल का आगाज एक फरवरी से

जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल का आगाज एक फरवरी से
WhatsApp Channel Join Now
जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल का आगाज एक फरवरी से


जयपुर, 30 जनवरी (हि.स.)। राजधानी के जवाहर लाल नेहरू स्थित होटल क्लार्क्स आमेर में 1 से 5 फरवरी तक जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल का आयोजन होने जा रहा है।

इस साल जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल में 500 लेखकों, वक्ताओं और कलाकार शामिल होंगे। इस फेस्टिवल में 16 भारतीय और 8 अंतरराष्ट्रीय भाषाओं के लेखक, साहित्यकार, कलाकार शामिल हो रहे हैं। भारतीय भाषाओँ में असमी, अवधी, बंगाली, हिन्दी, कन्नड़, कश्मीरी, कुरुख, मलयालम, ओडिया, पंजाबी, राजस्थानी, संस्कृत, तमिल, तोड़ा, उर्दू और बंजारा भाषा -लामानी (लम्बादा) शामिल हैं। 2024 संस्करण में आइकोनिक फेस्टिवल 250 मिलियन श्रोताओं तक पहुंचेगा।

एयू स्माल फाइनेंस बैंक के फाउंडर एमडी व सीईओ संजय अग्रवाल ने कहा कि “संजॉय के. रॉय और टीमवर्क आर्ट्स के साथ उनका सहयोग आने वाले इवेंट्स में लक्षित होगा। साथ मिलकर वह एक ऐसा स्थान बनाने के लिए तत्पर हैं, जहां विचार पनपते हैं, आवाजें गूंजती हैं, और राष्ट्र की सांस्कृतिक भावना को वैश्विक प्रासंगिकता मिलती है। सांस्कृतिक विरासत को न केवल संरक्षित करना बल्कि उसे नई ऊंचाइयों तक ले जाना एक गहन और संयुक्त जिम्मेदारी है।

टीमवर्क आर्ट्स के मैनेजिंग डायरेक्टर संजॉय के. रॉय ने कहा कि जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल दुनिया की श्रेष्ठ प्रतिभाओं को एक मंच पर लेकर आता है, जहां विविध विचारधाराओं, आदर्श, और दृष्टिकोण पर चर्चा होती है। दुनिया के सबसे बड़े साहित्यिक शो की उपाधि से सम्मानित, जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल दुनिया को भारत तक और भारत को दुनिया तक ले आता है।

हिन्दुस्थान समाचार/ दिनेश/संदीप

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story