जयपुर अन्तरराष्ट्रीय एयरपाेर्ट : डेढ मिलियन सालाना क्षमता वाला नया टर्मिनल वन का रविवार से होगा संचालन
जयपुर, 26 अक्टूबर (हि.स.)। मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने शनिवार को जयपुर एयरपोर्ट के टर्मिनल 1 का आधिकारिक उद्घाटन किया गया। कई वर्षो के इंतज़ार के बाद जयपुर एयरपोर्ट का ये टर्मिनल एक नए स्वरुप में यात्रियों के लिए खोल दिया गया। 1.5 मिलियन सालाना क्षमता वाला यह टर्मिनल 27 अक्टूबर की मध्यरात्रि से अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के लिए खोल दिया जाएगा। नए टर्मिनल के उद्घाटन के बाद अब दो टर्मिनल हो गए है। इस टर्मिनल भवन के खुलने के बाद जयपुर एयरपोर्ट की क्षमता में काफी वृद्धि होगी और यात्रियों के लिए समग्र सेवा गुणवत्ता में सुधार होगा।
नए टर्मिलन से हवाई कनेक्टिविटी में सुधार और अयोध्या, बीकानेर, अबू धाबी, कुआलालंपुर में नए मार्गों के खुलने से यात्री यातायात में बढ़ोतरी होगी। 27 अक्टूबर से सभी अंतरराष्ट्रीय यात्री सांगानेर पुलिस स्टेशन के पास टोंक रोड पर स्थित टर्मिनल 1 से अपनी उड़ानें भर सकेंगे। टर्मिनल 1 की सुरक्षा व्यवस्था में लगभग 100 कर्मचारियों तथा जवानों द्वारा संभाली जाएगी इसमें सीआईएसएफ और हवाई अड्डे की सुरक्षा कर्मी , पार्किंग स्टाफ तथा अन्य शामिल हैं। डिपार्चर क्षेत्र में लगभग 10 इमीग्रेशन काउंटर स्थापित किए गए हैं जबकि अर्रिवाल क्षेत्र में 14 काउंटर स्थापित किए गए हैं। टर्मिनल 1 भवन में 10 चेक-इन काउंटर होंगे। ड्यूटी-फ्री आउटलेट्स के अलावा, एफ एंड बी आउटलेट भी टर्मिनल 1 से काम करना शुरू कर देंगे। 27 अक्टूबर को जयपुर एयरपोर्ट के टर्मिनल 1 पर उतरने वाली पहली फ्लाइट अबू धाबी से एतिहाद एयरवे की होगी। उड़ान सुबह 2:10 बजे उतरेगी और सभी यात्रियों का टर्मिनल 1 पर भव्य स्वागत किया जाएगा।
आज से लागू होकर विंटर शिड्यूल
जयपुर एयरपोर्ट पर अब हर दिन 70 फ्लाइट का संचालन किया जाएगा। 27 अक्टूबर से जयपुर एयरपोर्ट पर विंटर शेड्यूल लागू होगा। इसके तहत मुंबई के लिए 10 और दिल्ली, बेंगलूरु और कोलकाता के यात्रियों को हर दिन 6-6 फ्लाइट्स मिलेंगी। विंटर शेड्यूल में जोधपुर से 9 शहरों के लिए 14 फ्लाइट्स संचालित की जाएगी। किशनगढ़ एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए नई फ्लाइट शुरू होगी। इससे पहले 70 फ्लाइटस का संचालन 2017-2018 में हुआ था। 27 अक्टूबर से लागू होने वाले विंटर शेड्यूल के लिए जयपुर एयरपोर्ट पर फ्लाइट ऑपरेशन में बदलाव होंगे। जो 29 मार्च तक जारी रहेगा। इसके तहत जयपुर से 21 शहरों के लिए 63 घरेलू और 7 अंतरराष्ट्रीय फ्लाइट संचालित होगी। वर्तमान में यहां से रोजाना 65 फ्लाइट ही संचालित हो रही है।
शेड्यूल में कोलकाता, इंदौर, बेंगलूरु, दिल्ली, मुंबई के लिए नई फ्लाइट शुरू होगी। विंटर शेड्यूल के बाद जयपुर एयरपोर्ट से कोलकाता के लिए एयर इंडिया एक्सप्रेस की नई फ्लाइट शुरू होगी। जो जयपुर से शाम 8:50 बजे कोलकाता जाएगी। इंदौर के लिए इंडिगो एयरलाइन की नई फ्लाइट शुरू होगी। जो सुबह 6:15 बजे जाएगी। विंटर शेड्यूल में नई फ्लाइट के संचालन के अलावा कुछ पुरानी फ्लाइट को बंद भी किया जाएगा। इनमें दिल्ली, बेंगलुरु की फ्लाइटस शामिल हैं। फ्लाइट बंद और शुरू होने के अलावा कुछ फ्लाइटस के टाइम में भी बदलाव होगा। इनमें पुणे, गुवाहाटी फ्लाइटस शामिल हैं। 27 अक्टूबर से यात्रियों को जयपुर से मुंबई के लिए रोजाना 10 फ्लाइट मिलेंगी। इसके अलावा दिल्ली, बेंगलुरु और कोलकाता के लिए रोजाना 6 - 6 फ्लाइट संचालित होंगी। अहमदाबाद और हैदराबाद के लिए रोजाना 5 - 5 फ्लाइट संचालित होंगी। पुणे, चंडीगढ़, इंदौर के लिए हर दिन 3 - 3 फ्लाइट संचालित होंगी। चेन्नई, लखनऊ, उदयपुर, देहरादून के लिए हर दिन 2 - 2 फ्लाइट संचालित होगी। गोवा, सूरत, गुवाहाटी, जोधपुर, बीकानेर, भोपाल, बेलगाम, कुल्लू के लिए 1 - 1 फ्लाइट संचालित की जाएगी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।