जयपुर स्थापना दिवसः नाईट सांस्कृतिक संध्या आयोजित कर शहर के अतीत व वर्तमान को याद किया
जयपुर, 18 दिसंबर (हि.स.)। गुलाबी नगरी जयपुर की स्थापना के 296 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में नगर निगम जयपुर हैरिटेज ने रगांरगं राजस्थानी हैरिटेज नाईट सांस्कृतिक संध्या आयोजित कर गुलाबी नगरी के अतीत व वर्तमान के साथ यादों को संजोया।
सांस्कृतिक नाईट की शुरुआत राणा ढोली ग्रुप के गणेश व शिवम राणा ने राजस्थानी लोक नृत्य गायन धर मे पधारो गजानंद जी, म्हारे धर मे पधारो, मांड गायन केसरिया बालम आओ नी पधारो म्हारे देश, चरी नृत्य बादिला लेतो आज्यो सा, ग्रामीण भवई नृत्य कुण की खुदाया कुंआ बावड़ी, धूमर नृत्य म्हारी धूमर छै नखराली रे मां, कालबेलिया नृत्य काल्यो कूद पड़यो मेला मे, अधीरा बैण्ड विक्की की ओर से बालीवुड फ्युजन छंईया छंईया, आशिकी, व इंडियन आईडल फेम बालीवुड सिंगर सवाई भट्ट ने छाप तिलक छीनी रे, केसरिया बालम, रशके कमर आदि पर दर्शक साथ गुनगुनाते व पैरों को थिरकाते रहे । ब्रांड क्राफ्ट अंशुल दाधीच ने इवेंट प्रबंधन संभाला।
इस अवसर पर हवामहल विधायक स्वामी बालमुकदांचार्य, महापौर मुनैश गुर्जर, उप महापौर असलम फारुकी, पार्षद आशा,मोहम्मद शफीक कुरैशी, अफजल महबूब, आयुक्त राजेन्द्र सिंह शेखावत, अतिरिक्त आयुक्त करतार सिंह, उपायुक्त मनीषा यादव, संजु पारीक, नूर मोहम्मद,उप निदेशक जन सम्पर्क मोतीलाल वर्मा आदि उपस्थित रहे। राजस्थानी हेरिटेज नाइट सांस्कृतिक संध्या कार्यक्रम के दौरान एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक आईसीआईसीआई बैंक इस कार्यक्रम के प्रायोजक रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/ दिनेश सैनी/ईश्वर
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।