दिव्यांगों के लिए वरदान बन रहा जयपुर फुट

WhatsApp Channel Join Now
दिव्यांगों के लिए वरदान बन रहा जयपुर फुट


धौलपुर, 18 सितंबर (हि.स.)। देश और दुनिया भर में दिव्यांगों के लिए वरदान कहा जाने वाला जयपुर फुट अब धौलपुर में भी उपलब्ध है। यही नहीं हैंड तथा कैलीपर्स समेत अन्य कृत्रिम अंग तथा उपकरणों के लिए दिव्यांगों को अब जयपुर तक जाने की भी मशकक्कत नहीं उठानी पड रही है।

भगवान महावीर विकलांग सहायता समिति द्वारा जिला अस्पताल में स्थानीय केंद्र खोले जाने से अब जरुरतमंदों को धौलपुर में ही जयपुर फुट समेत अन्य अंग एवं उपकरण उपलब्ध कराए जा रहे हैं। धौलपुर के साथ साथ समीपवर्ती उत्तर प्रदेश एवं मध्यप्रदेश के दिव्यांगों को भी जयपुर फुट का लाभ निशुल्क मिल रहा है। धौलपुर में स्थापित भगवान महावीर विकलांग सहायता समिति द्वारा बीते बाठ महीने में सौ से अधिक लोगों को लाभान्वित किया जा चुका है। सोमवार को इस उपलक्ष्य में धौलपुर जिला अस्पताल में एक जागरुकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।

कार्यक्रम में जिला अस्पताल में केंद्र प्रभारी एवं सेवानिवृत्त वरिष्ठ न्यायाधीश अशोक कुमार सक्सेना ने बताया कि जयपुर की भगवान महावीर विकलांग सहायता समिति दिव्यांगों के लिए कृत्रिम अंग एवं कैलीपर्स आदि लगाने के मामले में दुनिया का सबसे बड़ा संगठन है। इनमें जयपुर फुट सहित कैलीपर्स, बैसाखी, व्हील चेयर सहित अन्य सहायक उपकरण निशुल्क प्रदान किए जाते हैं। जयपुर फुट तथा हेंड से दिव्यांगों को कामकाज में सुविधा होती है वहीं पहली नजर में सामान्य जैसा प्रतीत होता है। अब तक धौलपुर केन्द्र की ओर से धौलपुर तथा आसपास के 111 लोगों को जयपुर फ्ट तथा कृत्रिम हाथ लगाकर लाभान्वित किया जा चुका है।

जिला अस्पताल के प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डा. समरवीर सिंह ने बताया कि धौलपुर केन्द्र पर जयपुर फुट पूरी तरह से निशुल्क प्रदान किया जा रहा है। यह धौलपुर जिले के लिए गौरव की बात है। जयपुर फुट दिव्यांगों के लिए वरदान साबित हो रहा है। इससे जिले के लोगों को लाभ मिल रहा है। इस मौके पर समाजसेवी रोहिल सरीन,वरिष्ठ विशेषज्ञ डा. बीडी व्यास,डा. अनुज गुप्ता,डा. मुनेन्द्र गुप्ता एवं आईएमए के सचिव डा. हरिओम गर्ग सहित अन्य मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/ प्रदीप/ईश्वर

Share this story