आईआईएम काशीपुर में रही जयपुर फुट की चर्चा

आईआईएम काशीपुर में रही जयपुर फुट की चर्चा
WhatsApp Channel Join Now
आईआईएम काशीपुर में रही जयपुर फुट की चर्चा


जयपुर, 18 दिसंबर (हि.स.)। आईआईएम काशीपुर के परिसर में आयोजित इंटरनेशनल मार्केटिंग इनोवेशन कॉन्फ्रेंस में जयपुर फुट की चर्चा छाई रही। जयपुर फुट के संस्थापक पद्म भूषण डी. आर. मेहता ने कॉन्फ्रेंस में न केवल जयपुर फुट से हो रहे लाभों की चर्चा की, बल्कि जयपुर फुट के आत्मनिर्भर भारत में योगदान पर भी प्रकाश डाला। कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए मेहता ने आत्मनिर्भर भारत की ऊर्जा और उत्कृष्टता की दिशा में चर्चा की और संगठन के उच्चतम मानकों की रक्षा में योगदान के महत्व को बताया।

गौरतलब है कि 16 दिसम्बर से शुरू हुई इस तीन दिवसीय कॉन्फ्रेंस में मार्केटिंग और इनोवेशन से संबंधित अत्याधुनिक नीतियों, रुझानों और सफलताओं का पता लगाने और चर्चा करने के लिए दुनिया भर के प्रमुख विशेषज्ञ, विद्वान और उद्योग से जुड़े प्रोफेशनल लोग एक प्लेटफॉर्म पर आए। सम्मेलन में विचारोत्तेजक मुख्य व्याख्यान, इंटरेक्टिव कार्यशालाएं और विद्वानों द्वारा अपने नवीन विचारों को प्रदर्शित करने वाली शोध प्रस्तुतियां प्रस्तुत की गईं। इस दौरान आयोजित सात सत्रों में से प्रत्येक सत्र में एक प्रतिभागी को और इस तरह कुल सात प्रतिभागियों को सर्वश्रेष्ठ शोध पत्र का पुरस्कार प्रदान किया गया।

हिन्दुस्थान समाचार/सुनीता कौशल/ईश्वर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story