जवाहर कला केंद्र में जयपुर नाट्य समारोह 5 फरवरी से शुरु

WhatsApp Channel Join Now
जवाहर कला केंद्र में जयपुर नाट्य समारोह 5 फरवरी से शुरु


जयपुर, 4 फ़रवरी (हि.स.)। जवाहर कला केंद्र की ओर से 5 से 7 फरवरी तक जयपुर नाट्य समारोह का आयोजन किया जा रहा है। इस तीन दिवसीय समारोह में नाटकों का मंचन किया जाएगा जिसमें विभिन्न लेखकों व निर्देशकों की रचनात्मक प्रस्तुतियां देखने को मिलेंगी। कार्यक्रम के तहत तीन प्रमुख नाटकों का मंचन किया जाएगा। 5 फरवरी को कन्हैया लाल कलावत के लेखन व निर्देशन में नाटक गार्गी का मंचन होगा। 6 फरवरी को प्रेमचंद गांधी के लेखन व निर्देशन में नाटक गाथा बन्दिनी खेला जाएगा और 7 फरवरी को तपन भट्ट द्वारा लिखित डॉ. सौम्या भट्ट के निर्देशन में नाटक गुड्डी एंड सिटी ऑफ अनबॉर्न किड्स का मंचन होगा। सभी नाटकों का मंचन जेकेके के रंगायन सभागार में शाम 6.30 बजे से किया जाएगा। आयोजन में पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर प्रवेश ले सकेंगे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश

Share this story