जयपुर डिस्कॉम की आमजन से अपील: पतंग उड़ाते समय सावधानी बरतें

जयपुर डिस्कॉम की आमजन से अपील: पतंग उड़ाते समय सावधानी बरतें
WhatsApp Channel Join Now
जयपुर डिस्कॉम की आमजन से अपील: पतंग उड़ाते समय सावधानी बरतें


जयपुर, 10 जनवरी (हि.स.)। मकर सक्रांन्ति पर्व पर पतंग उड़ाने के दौरान बिजली की लाइनों से पर्याप्त दूरी बनाये रखने के साथ ही कुछ महत्वपूर्ण बातों का ध्यान रखकर विद्युत संबंधी किसी भी संभावित दुर्घटना से बचा जा सकता है एवं विद्युत आपूर्ति में व्यवधान को भी रोका जा सकता है।

जयपुर डिस्कॉम के प्रबन्ध निदेशक आर.एन.कुमावत ने बताया कि मकानों के पास से गुजर रही बिजली की लाइनों के आसपास पतंग उड़ाते समय विशेष सावधानी बरतनी चाहिए और यदि बिजली के तारों या उपकरणों में पतंग या डोर फंस जाए तो लोहे अथवा एल्मूनियम के पाईप, सरिए या गीली लकड़ी से हटाने का कतई प्रयास नही करें। एल्युमिनियम फॉयल (धातु) से बनी हुई पतंग एवं मेटल

पाउडर कोटेड मांझे का उपयोग नहीं करना चाहिए क्योंकि ये विद्युत चालक का कार्य करते है और विद्युत दुर्घटना की दृष्टि से बहुत खतरनाक है।

उन्होंने बताया कि मांझे का उपयोग विद्युत लाइनों के साथ-साथ दो पहिया वाहनों व परिन्दों के लिए भी घातक होता है। मेटल पाउडर से बने मांझे के बिजली के तारों में उलझने से हाई वोल्टेज उत्पन्न होने पर विद्युत उपकरणों को क्षति पहुंचने का खतरा रहता है। असामान्य परिस्थितियों में अपने प्रतिष्ठान व निवास के विद्युत उपकरणों एवं वायरिंग कि सुरक्षा हेतु भारतीय विद्युत नियमों के अनुसार उचित रेटिंग की इएलसीबी एवं एमसीबी का उपयोग करना चाहिए। कुमावत ने बताया कि विद्युत आपूर्ति में व्यवधान संबंधी शिकायतों के निवारण के लिए जयपुर डिस्कॉम के उपभोक्ता अपनी शिकायत कॉल सेंटर के टेलीफोन नंबर 0141-2203000 एवं टोल फ्री नम्बर 18001806507 अथवा 1912 पर दर्ज करा सकते है। सभी नागरिकों से अनुरोध है कि विद्युत आपूर्ति में व्यवधान एवं जान-माल की अनावश्यक हानि रोकने के लिए निगम का सहयोग करें। आपके सहयोग से बिजली की सुरक्षित एवं निर्बाध आपूर्ति हो सकेगी और पतंगबाजी से होने वाली संभावित दुर्घटनाओं से भी बचा जा सकेगा।

हिन्दुस्थान समाचार/ दिनेश/संदीप

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story