सड़क हादसे में दो की मौत
केकड़ी, 24 मार्च (हि.स.)। डिग्गी थाना क्षेत्र में जयपुर-भीलवाड़ा स्टेट हाईवे पर सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि तीन घायल हो गए। हादसा टाटा पंच और मारुति वेन की भिड़ंत से हुआ। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को मालपुरा अस्पताल पहुंचाया, जहां घायलों की हालत गंभीर होने के कारण प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें जयपुर रेफर कर दिया।
डिग्गी थाना प्रभारी कप्तान सिंह के अनुसार शनिवार रात करीब 9 बजे जयपुर-भीलवाड़ा स्टेट हाईवे पर चांदसेन पेट्रोल पंप के पास टाटा पंच व मारुति वैन का आमने-सामने एक्सीडेंट हो गया। इस भीषण हादसे में कार सवार मालपुरा के केशव नगर निवासी रामदेव दरोगा पुत्र लादू लाल दरोगा व केकड़ी जिले के सरवाड थाना क्षेत्र के बड़ला निवासी सत्यनारायण पुत्र समुंदर जोगी की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं सरवाड निवासी इक़बाल, बड़ला निवासी कैलाश जाट और भागचंद जाट घायल हो गए। टाटा पंच कार में रामदेव अकेला बताया जा रहा है। बाकी चार लोग मारुती वेन में थे। कौनसा कार सवार कहां से कहां जा रहे थे, यह अभी सामने नहीं आया। पुलिस ने रविवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के सुपर्द किए।
हिन्दुस्थान समाचार/ इंदु/ईश्वर
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।