स्वतंत्रता दिवस पर रोशनी में नहाया जयपुर
जयपुर, 15 अगस्त (हि.स.)। स्वतंत्रता दिवस पर पूरे शहर में सरकारी इमारतों के साथ प्राइवेट बिल्डिंग भी तिरंगे की रोशनी में रंगी है।
राजस्थान विधानसभा, अमर जवान ज्योति, विद्युत भवन, राजस्थान आवासन मंडल, स्टैच्यू सर्किल, नगर निगम क्स्ठ से लेकर सचिवालय तक हर तरफ दीपोत्सव सी रोशनी आकर्षण का केंद्र बन गई है। वहीं, चांदपोल, अजमेरी गेट, स्टैच्यू सर्किल, सरगासूली, हवा महल और मॉन्युमेंट्स पर स्म्क् और फोक्स लाइट्स से सुन्दर तिरंगी रोशनी की गई है। जबकि एमआई रोड, जौहरी, बाजार, नेहरू बाजार, इंदिरा बाजार समेत ज्यादातर बड़े बाजारों में दिवाली जैसी सजावट की गई है। इसके अलावा जयपुर के अमर जवान ज्योति पर लाइटिंग के जरिए चंद्रयान को शोकेस किया गया। साथ ही इंडिया लिखा गया है। अमर जवान ज्योति पर लाइटिंग के जरिए चंद्रयान-3 की लॉन्चिंग को दिखाया गया। इसके साथ ही इसके दोनों स्तंभ पर इंक्रेडिबल इंडिया के शब्द लाइटों के जरिए लिखे गए। लाइटिंग के जरिए देश के सांस्कृतिक कार्यक्रमों को भी दिखाया गया। वहीं, पूरे जनपथ के बीच में लगे खंभों को तिरंगे की लाइट से सजाया गया।
राजस्थान विधानसभा के गुंबद को तिरंगे की रोशनी में सजाया गया है। वहीं, पूरी बिल्डिंग पर सफेद रोशनी की गई है। विधानसभा के सामने रोड पर लगी लाइटें भी तिरंगा थीम की है। जनपथ पर स्थित वित्त भवन, आवासन मंडल और विद्युत भवन को भी सजाया गया। बिल्डिंग को दिवाली जैसी सजावट की गई थी। विधानसभा भवन के गुंबद को केसरिया सफेद, नीले और हरे कलर की लाइट से सजाया गया। उसके अलावा पूरे भवन को दूधिया रोशनी से लाइटिंग की गई थी। वही, विधानसभा भवन की सीढ़ियों को दीपक की रोशनी जैसी लाइट लगाई गई। बिरला ऑडिटोरियम को भी सुनहरे रंग की लाइट से सजाया गया। बिरला ऑडिटोरियम के व्यू प्वाइंट पर तीन अलग-अलग छतरियां है। तीनों छतरियों को तिरंगे के रंगों से सजाया गया।
हिन्दुस्थान समाचार/ दिनेश सैनी/ईश्वर

