जयपुर आकाशवाणी के समाचार एकांश ने मनाया स्थापना दिवस
जयपुर, 3 सितंबर (हि.स.)। आकाशवाणी के क्षेत्रीय समाचार एकांश जयपुर ने आज अपना स्थापना दिवस मनाया। तीन सितम्बर 1959 को समाचार एकांश की स्थापना हुई थी। यहां से पहला समाचार बुलेटिन प्रसिद्ध कमेंटेटर जसदेव सिंह ने पढ़ा था। तब से लेकर अब तक की यात्रा में इस एकांश से प्रसारित होने वाले समाचार बुलेटिनों में समय और श्रोताओं की मांग के अनुसार बदलाव किये जाते रहे हैं। विशेष परिस्थितियों जैसे कोरोना काल और आजादी का अमृत महोत्सव के दौरान श्रोताओं के संदेशों को भी बुलेटिनों में शामिल किया गया और इन संदेशों के माध्यम से लोगों में जागरुकता लाई गई। प्रतिस्पर्धा के इस दौर में आकाशवाणी से प्रसारित होने वाले समाचार बुलेटिनों ने अपनी तथ्य परखता के कारण विशेष पहचान बनाई है। एकांश अपने विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म और वेबसाइट के माध्यम से समाचार और नित नई जानकारी उपलब्ध करा रहा है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।