चार भाई-बहिनों की जैन भागवती दीक्षा जोधपुर में
जोधपुर, 13 जनवरी (हि.स.)। व्यसन मुक्ति के प्रबल प्रेरक रत्न संघ नायक आचार्य प्रवर हीराचन्द्र महाराज, भावी आचार्य महेन्द्रमुनि महाराज के पावन सानिध्य में चार मुमुक्षुओं की जैन भागवती दीक्षा 16 जनवरी को जोधपुर में होने जा रही हैं। अखिल भारतीय श्री जैन रत्न हितैषी श्रावक संघ के तत्वावधान में आयोजित होने वाले इस दीक्षा महोत्सव का कार्यक्रम पावटा स्थित हनवंत गार्डन में दो दिवसीय कार्यक्रम के रूप में आयोजित होगा।
मीडिया प्रभारी दीपक सिंघवी ने बताया कि 15 जनवरी को सुबह 8.30 बजे मुमुक्षु भाई-बहिनों का वरघोड़ा शिव शक्तिनगर गली नम्बर चार से प्रारंभ होकर हनवंत गार्डन तक पहुंचेगा। तत्पश्चात् मुमुक्षु भाई-बहिनों एवं दीक्षार्थी परिवार का स्वागत अभिनन्दन समारोह हनवंत गार्डन में आयोजित होगा। संघ के राष्ट्रीय महामंत्री धनपत सेठिया ने बताया कि दीक्षार्थी परिवार एवं कई स्थानों से सैकड़ों श्रावक-श्राविका युवा साथी इस समारोह में भाग लेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष न्यायाधिपति प्रकाश टाटिया करेंगे एवं कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में असम के राज्यपाल गुलाबचन्द कटारिया एवं जोधपुर शहर विधायक अतुल भंसाली विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे।
कार्यक्रम संयोजक राजेश कर्नावट एवं युवक परिषद जोधपुर के अध्यक्ष गजेन्द्र चौपड़ा ने बताया कि 16 जनवरी को आचार्य प्रवर हीराचन्द्रजी महाराज, भावी आचार्य प्रवर महेन्द्रमुनि महाराज के मुखारविन्द से अनेक संत-सती मण्डल एवं चतुर्विध संघ की उपस्थिति में चारों मुमुक्षु भाई-बहिनें जैन भगवती दीक्षा अंगीकार करेंगे।
हिन्दुस्थान समाचार/सतीश/संदीप
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।