जगद्गुरु शंकराचार्य वासुदेवानंद ने किए प्रथम पूज्य गणेश जी के दर्शन
जयपुर, 29 जनवरी (हि.स.)। श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के ट्रस्ट के सदस्य और राम मंदिर आंदोलन के अग्रणी रहे जगद्गुरु शंकराचार्य वासुदेवानंद सरस्वती महाराज ने सोमवार को मोती डूंगरी गणेश जी मंदिर पहुंचकर पूजा-अर्चना की और मोती डूंगरी गणेश मंदिर के महंत कैलाश शर्मा ने उनसे आशीर्वाद लिया।
पूजा-अर्चना के बाद जगद्गुरू शंकराचार्य वासुदेवानंद सरस्वती महाराज ने कहा कि आज सपना साकार हो गया हैं। भगवान श्री रामलला के प्रतिदिन लाखों भक्त दर्शनों के लिए पहुंच रहे हैं। जो त्रेता युग में नहीं हुआ वह 22 जनवरी को हुआ। उन्होंने कहा कि श्री राम जन्मभूमि अयोध्या की तरह श्रीकृष्ण जन्म भूमि और बाबा विश्वनाथ को भी मुक्त देखना चाहता हूं। अयोध्या की तरह जीते जी काशी, मथुरा के मंदिरों को भी देखना चाहता हूं। रात्रि को शंकराचार्य जी ने आराध्य देव गोविंद देवजी मंदिर में भी दर्शन किए।
हिन्दुस्थान समाचार/ दिनेश/संदीप
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।