सनातनी चातुर्मास- जगदगुरु शंकराचार्य उदयपुर पहुंचे

WhatsApp Channel Join Now
सनातनी चातुर्मास- जगदगुरु शंकराचार्य उदयपुर पहुंचे


सनातनी चातुर्मास- जगदगुरु शंकराचार्य उदयपुर पहुंचे


उदयपुर, 23 अक्टूबर (हि.स.)। काशी सुमेरू पीठ के जगदगुरु शंकराचार्य नरेन्द्रानंद सरस्वती सोमवार सुबह उदयपुर पहुंचे। उनके उदयपुर पहुंचने पर महाराणा प्रताप हवाई अड्डे पर श्रद्धालुओं ने उनकी अगवानी की और उन्हें बड़बड़ेश्वर महादेव मंदिर में चल रहे सनातनी चातुर्मास परिसर में लाया गया।

सर्व समाज सनातनी चातुर्मास परिसर में निरंजनी अखाड़ा के मढ़ी मनमुकुंद दिगम्बर खुशाल भारती महाराज, 54 कुण्डीय मां बगलामुखी महायज्ञ के कोलाचार्य माई बाबा, आचार्य कालीचरण महाराज आदि ने उनकी अगवानी की व वंदन-अभिनंदन किया।

मीडिया संयोजक मनोज जोशी ने बताया कि जगदगुरु शंकराचार्य चातुर्मास परिसर के समीप की विराजे हैं। वे दोपहर बाद यज्ञस्थल पर पधारेंगे। विजयदशमी पर 24 अक्टूबर को होने वाली पूर्णाहुति में उनका सान्निध्य प्राप्त होगा। पूर्णाहुति के बाद वे उदयपुर से प्रस्थान कर जाएंगे।

हिन्दुस्थान समाचार/ सुनीता कौशल/संदीप

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story