बिना फोटो वाली आईडी से होटल-गेस्ट हाउस और धर्मशाला दी तो खैर नहींः कुंवर राष्ट्रीय

बिना फोटो वाली आईडी से होटल-गेस्ट हाउस और धर्मशाला दी तो खैर नहींः कुंवर राष्ट्रीय
WhatsApp Channel Join Now
बिना फोटो वाली आईडी से होटल-गेस्ट हाउस और धर्मशाला दी तो खैर नहींः कुंवर राष्ट्रीय


जयपुर, 13 नवंबर (हि.स.)। जयपुर पुलिस की ओर से अपराध की रोकथाम के लिए एक विशेष अभियान चलाया जा रहा है। जिसमें राजधानी में चलने वाले समस्त होटल-धर्मशाला,लॉज और धर्मशाला रुकने वालों की आईडी की सही से तस्दीक करना और फ़ोटो शुदा आईडी-मोबाइल नंबर लेकर कमरा किराए पर देने की बात कही है। साथ ही सीसीटीवी कैमरों को भी दुरूस्त रखने की सलाह दी है।

इस पर अतिरिक्त पुलिस कमिश्नर (कानून-व्यवस्था) कुंवर राष्ट्रदीप ने एक सकुर्लर जारी कर सभी थानों को यह आदेश जारी किया है कि थाना इलाके में चल रहे होटल-गेस्ट हाउस,लॉज और धर्मशाला में रुकने वाले यात्रियों की आईडी और होटल के रजिस्टर की सही से तस्दीक की जाए।

अतिरिक्त पुलिस कमिश्नर (कानून-व्यवस्था) कुंवर राष्ट्रदीप ने बताया कि अपराधी वर्ग के लोग अपनी पहचान छुपाने के लिए किसी और के नाम से कमरा बुक करवा लेते है और कुछ समय रूक कर वारदात को अंजाम देकर फरार हो जाते है। जिसे पुलिस और आमजन को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है और होटल और इस तरह के व्यवसाय करने वालों को भी परेशानी का सामना करना पड़ता है। कुंवर राष्ट्रीय दीप ने यह भी अपील की है की होटल व्यवसाय से जुडे किसी भी व्यकित को कोई कमरा लेने वाला संदिग्ध लगता है तो उसकी सूचना तुरन्त संबधित थाने पर दे।

अतिरिक्त पुलिस कमिश्नर (कानून-व्यवस्था) कुंवर राष्ट्रदीप ने बताया कि अधिकांश चोरी मैरिज गार्डन व होटलों में अधिक होती है या फिर अपराधी वर्ग के लोग होटलों में नशे की हालत में तोड़फोड़ करके फरार हो जाते है। ऐसी हालत में सीसीटीवी होने से अपराधियों की पहचान सहीं से होती है। इसके लिए राजधानी के सभी थानों को होटल के रजिस्टर व आईडी की तस्दीक करने के आदेश जारी किए है। इस संबंध में कार्यपालक मजिस्ट्रेट एवं अतिरिक्त पुलिस कमिश्नर (कानून-व्यवस्था) जयपुर शहर की ओर से एक आदेश जारी कर जयपुर पुलिस कमिश्नरेट,पुलिस उपायुक्त(डीसीपी),अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त(एडि.डीपीसी),सहायक पुलिस आयुक्त(एसीपी) कार्यालय सहित सभी थानों के नोटिस बोर्ड पर चस्पा कर प्रकाशित कर सार्वजनिक किया गया है।

हिन्दुस्थान समाचार/ दिनेश सैनी/ईश्वर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story