जयपुर के ज्वेलर्स समूह पर आयकर विभाग की कार्रवाई

जयपुर के ज्वेलर्स समूह पर आयकर विभाग की कार्रवाई
WhatsApp Channel Join Now
जयपुर के ज्वेलर्स समूह पर आयकर विभाग की कार्रवाई


जयपुर, 30 अप्रैल (हि.स.)। आयकर विभाग ने एक बड़े ज्वेलर्स समूह के जयपुर समेत करीब बीस ठिकानों पर मंगलवार सुबह छापेमार कार्रवाई की। ज्वेलर्स ग्रुप द्वारा चांदी, सोने और हीरे के आभूषणों के निर्माण और बिक्री का व्यवसाय में बड़े टैक्स चोरी होने की आशंका बताई जा रही है। इसके साथ से समूह रियल एस्टेट, सट्टेबाजी और हवाला में भी लिप्त बताया जा रहा है।

राजधानी जयपुर में बड़े ज्वेलरी कारोबारी समूह पर आयकर विभाग की छापेमार कार्रवाई से हड़कम्प मच गया। जयपुर समेत करीब बीस ठिकानों पर आयकर विभाग की टीम छापेमार कार्रवाई को अंजाम दे रही है। जयपुर में सबसे पहले श्याम नगर स्थित ज्वेलर के आवास पर छापेमारी की गई। इसके बाद उनके एमआई रोड, विद्याधर नगर और मानसरोवर स्थित शोरूम में सर्च शुरू की गई। टीम को इस सर्च में क्या मिला यह अभी तक सामने नहीं आया है। कोलकाता में चार और दिल्ली में तीन ठिकानों पर भी आयकर विभाग की कार्रवाई जारी है। आयकर विभाग की जांच पड़ताल में बड़ी मात्रा में टैक्स चोरी, अघोषित आय के साथ ही बेनामी संपत्तियो के राज खुलने की भी संभावना है। करीब 150 से अधिक आयकर कर्मी छापेमारी में शामिल है।

हिन्दुस्थान समाचार/संदीप/ईश्वर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story