आईआरएस अधिकारी ने 21 किलोमीटर दौड़कर किया मतदान

आईआरएस अधिकारी ने 21 किलोमीटर दौड़कर किया मतदान
WhatsApp Channel Join Now
आईआरएस अधिकारी ने 21 किलोमीटर दौड़कर किया मतदान


झुंझुनू, 19 अप्रैल (हि.स.)। राजस्थान में झुंझुनू जिले के आईआरएस अधिकारी सुशील कुलहरी ने 21 किलोमीटर दौड लगाकर मतदान किया। सुशील कुलहरी शुक्रवार सुबह जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय से अपने गांव तिलोका का बास के मतदान केंद्र तक 21 किलोमीटर की दौड़ (हाफ मैराथन) लगाकर मतदान केंद्र पर पहुंचे। उसके बाद मतदान किया। वहीं उनके बेटे यूबी साइकिल से चलकर गए।

सुशील कुलहरी संयुक्त आयकर आयुक्त स्तर के अधिकारी हैं और वर्तमान में प्रतिनियुक्ति पर राजस्थान सरकार में संयुक्त शासन सचिव आयोजना विभाग के रूप में सेवाएं दे रहे हैं। वह देश में विभिन्न मैराथन इवेंट्स में भाग ले चुके हैं और अभी तक नौ फुल मैराथन और कुल 38 हाफ मैराथन की दौड़ें पूरी कर चुके हैं। उन्होंने मई 2019 के लोकसभा चुनाव और नवंबर 2023 के विधानसभा चुनाव में भी अपने परिवार एवं मित्रों के साथ मतदान केंद्र तक 21 किमी की दौड़ लगाकर मतदान किया था और मतदाताओं को मतदान के प्रेरित किया था। इनके साथ चूरू के वाणिज्यक कर अधिकारी श्री चंद माहीच भी थे।

हिन्दुस्थान समाचार/ रमेश/संदीप

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story