कम्युनिटी पुलिसिंग एसपी ने जयपुर पुलिस थानों में का किया औचक निरीक्षण

कम्युनिटी पुलिसिंग एसपी ने जयपुर पुलिस थानों में का किया औचक निरीक्षण
WhatsApp Channel Join Now
कम्युनिटी पुलिसिंग एसपी ने जयपुर पुलिस थानों में का किया औचक निरीक्षण


जयपुर, 8 फ़रवरी (हि.स.)। कम्युनिटी पुलिसिंग पुलिस अधीक्षक पंकज चौधरी ने जयपुर पुलिस कमिश्नरेट (जयपुर दक्षिण व जयपुर पश्चिम) के कई पुलिस थानों में पहुंच कर सामुदायिक पुलिसिंग योजनाओं का औचक निरीक्षण किया। कम्युनिटी पुलिसिंग पुलिस अधीक्षक पंकज चौधरी जयपुर पुलिस कमिश्नरेट के महेश नगर, मुरलीपुरा एवं करणी विहार थाने पहुंचे और स्वागत कक्ष व थाना परिसर का विजिट किया।

विजिट के दौरान पुलिस थानों से सम्बन्धित सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी), थाना अधिकारी, सीएलजी सदस्य, सुरक्षा सखी, पुलिस मित्र, इलाके के प्रबुद्धजन, विजिट के दौरान आये परिवादी एवं थानों का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा। कम्युनिटी पुलिसिंग के तहत संचालित स्वागत कक्ष, सीएलजी, पुलिस मित्र, एसपीसी सहित भारत व राज्य सरकार की अन्य फ्लैगशिप योजनाओं का अवलोकन किया एवं परिवाद रजिस्टर से किन्हीं तीन परिवादियों को फोन कर थाना स्तर पर की गई कार्रवाई का अपडेट लिया। इसके अलावा विजिट के दौरान प्रबुद्धजन एवं आम लोगों की सक्रिय सकारात्मक भागीदारी रही।

हिन्दुस्थान समाचार/ दिनेश/संदीप

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story