एक ही छत के नीचे मिलेगी निवेश करने की सेवाएं, लोगों की वित्तीय वृद्धि के लिए समर्पित है धनलक्ष्मी सिक्योरिटीज

WhatsApp Channel Join Now
एक ही छत के नीचे मिलेगी निवेश करने की सेवाएं, लोगों की वित्तीय वृद्धि के लिए समर्पित है धनलक्ष्मी सिक्योरिटीज


बीकानेर, 21 जुलाई (हि.स.)। संभाग मुख्यालय की प्राइम लोकेशन रेलवे स्टेशन के सामने स्थित होटल वृंदावन रीजेंसी में रविवार को धनलक्ष्मी सिक्योरिटीज का शुभारम्भ समारोह आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में शहर के कई गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति रही।

धनलक्ष्मी सिक्योरिटीज के संस्थापकों गोपाल अग्रवाल, उज्जवल गोल्छा, और दिव्यांत बांठिया ने अपने उद्गार व्यक्त करते हुए कहा कि यह संस्था लोगों की वित्तीय वृद्धि के लिए समर्पित है। उनका मानना है कि उनके इस नए उद्यम से निवेशकों को व्यापक और लाभदायक सेवाएँ प्राप्त होंगी। शुभारम्भ कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों ने इस पहल की सराहना की और अपने विचार व्यक्त करते हुए इसे शहर के विकास की दिशा में महत्वपूर्ण कदम बताया। धनलक्ष्मी सिक्योरिटीज ने इस अवसर पर उपस्थित सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया और उनसे निरंतर सहयोग और मार्गदर्शन की अपेक्षा की। इस कार्यक्रम के दौरान विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए गए, जिसने समारोह को और भी खास बना दिया। कार्यक्रम का समापन शाम 4 बजे हुआ, जिसमें सभी अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट किए गए।

गोपाल अग्रवाल ने बताया कि धनलक्ष्मी सिक्योरिटीज ने भविष्य में निवेशकों के लिए बेहतर और सुरक्षित निवेश अवसर प्रदान करने का वादा किया है। मोतीलाल ओसवाल की फ्रेंचाइजी धनलक्ष्मी सिक्योरिटीज ने निवेशकों के लिए एक सुरक्षित और लाभदायक निवेश अनुभव प्रदान करने का वादा किया है। उनके द्वारा दी जाने वाली सेवाओं में इक्विटी, कमोडिटी, म्यूचुअल फंड, बीमा और अनलिस्टेड शेयर शामिल हैं। उन्होंने यह भी आश्वासन दिया है कि निवेशकों की सभी जानकारी को गोपनीय रखा जाएगा।धनलक्ष्मी सिक्योरिटीज का यह नया कार्यालय निवेशकों को एक ही छत के नीचे सभी निवेश सेवाएं प्रदान करेगा। उनका उद्देश्य मजबूत शोध और सशक्त सलाह के माध्यम से निवेशकों को सर्वोत्तम सेवाएं देना है। भाजपा नेता माेहन सुराणा, पंकज अग्रवाल सहित अनेक ने अग्रवाल काे बधाईयां प्रेषित कीं।

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ राजीव जोशी / ईश्वर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story