तकनीकी और मानवीय पहलुओं पर जांच होगी-महाप्रबंधक अमिताभ
अजमेर, 18 मार्च (हि.स)। उत्तर पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक अमिताभ ने कहा कि साबरमती- आगरा कैंट सुपर फास्ट हादसे की सभी तकनीकी और मानवीय पहलुओं पर जांच होगी। हादसे में कोई भी गंभीर रूप से हताहत नहीं हुआ है।
उन्होंने कहा कि हादसे की उच्च स्तरीय जांच शुरू कर दी गई। प्रभावित तीन रेल मार्गों में से दो ट्रैक शुरू कर दिए गए हैंं। विद्युत कृत मार्ग पर फिलहाल डीजल लोकोमोटिव इंजन के जरिए रेल यातायात शुरू किया गया है। देर शाम तक मुख्य प्रभावित रेल लाइन पर भी संचालन शुरू होगा।
हिन्दुस्थान समाचार/संतोष/संदीप
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।