डॉ. प्रसाद कृतित्व और व्यक्तित्व पर सम्मान समारोह का आयोजन, दो पुस्तकों का विमोचन
जोधपुर, 02 दिसम्बर (हि.स.)। अंतर प्रांतीय कुमार साहित्य परिषद के तत्वावधान में डॉ. रामप्रसाद दाधीच के व्यक्तित्व और कृतित्व पर एक दिवसीय साहित्यिक संगोष्ठी एवं सम्मान समारोह आज एक निजी होटल में आयोजित किया गया। इस दौरान डॉ. रामप्रसाद की दो किताबों का विमोचन किया गया जो उनके जाने के बाद छपी हैं।
संगोष्ठी संयोजिका एवं परिषद़ की महामंत्री डॉ. पद्मजा शर्मा ने बताया कि जेएनवीयू के कुलपति प्रो. (डॉ.) के एल श्रीवास्तव की अध्यक्षता में कार्यक्रम का उद्घाटन किया गया। उद्घाटन सत्र में उपन्याकार व शाइर हबीब कैफी, डॉ. हरीदास व्यास, प्रो. (डॉ.) कैलाश कौशल उपस्थित रहे। डॉ. रामप्रसाद की कविता का पाठ उनके पुत्र डॉ. प्रमोद कुमार दाधीच ने किया।
इस अवसर पर डॉ. रामप्रसाद दाधीच की कविता का पांच मिनट का एक वीडियो भी प्रदर्शित किया गया। कार्यक्रम का संचालन युवा गीतकार मधुर परिहार तथा धन्यवाद डा. रवि कुमार दाधीच ने ज्ञापित किया।
दोपहर बाद सम्मान समारोह एवं समापन सत्र का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता प्रख्यात शाइर व चिंतक शीन काफ़ निज़ाम ने की। इसके मुख्य अतिथि सत्यदेव संवितेंद्र, विशिष्ट अतिथि हरिप्रकाश राठी एवं माधव राठौड़ थे। समापन सत्र में युवा उपन्यासकार डिम्पल को डॉ. दाधीच साहित्य सम्मान से सम्मानित किया गया।
हिन्दुस्थान समाचार/सतीश/ईश्वर
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।