इंटरनेशनल योग गुरु नवीन मेघवाल को मिला भारत गौरव पुरस्कार अवार्ड
बीकानेर, 2 अक्टूबर (हि.स.)। देश की संस्कृति और योग को दुनियाभर में पहुचाने वाले इंटरनेशनल योग गुरु नवीन मेघवाल को अमेरिका और भारत की संस्थाओं ने संयुक्त रूप से हाल ही राजधानी दिल्ली में भारत गौरव पुरस्कार अवार्ड से नवाजा।
उनके बीकानेर पहुंचने पर सर्किट हाउस में बीजेपी से बीकानेर पश्चिम क्षेत्र से विधायक जेठानंद व्यास, पुनीत शर्मा, पुनीत ढाल सहित अनेक सामाजिक संस्थाओं, स्वयं सेवी संगठनों के पदाधिकारियों, प्रतिनिधियों द्वारा माला पहनाकर व प्रतीक चिन्ह देकर स्वागत किया। मूल रूप से बीकानेर निवासी नवीन मेघवाल वर्तमान में बाली इंडोनेशिया में रहकर भी परिवार की आध्यात्म और सांस्कृतिक परंपरा को आगे बढ़ाते हुए नज़र आ रहे है। नवीन मेघवाल के बीकानेर पहुंचने पर गर्मजोशी से स्वागत के बाद उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि किन्नर समाज बहुत सेंसिटिव है, ऐसे में उनको दुनिया से ताल से ताल मिलाने के लिए योग को जीवन में लाना जरूरी है। इस क्षेत्र में विशेष तौर पर वो निरंतर काम कर रहे है। सोशल मीडिया हैंडलिंग टीम एल्क्रोमैक द्वारा विशेष स्वागत किया गया। इस दौरान पुनीत ढाल, ऐश्वर्य गौतम, ओम नायक, नारायण सिंह, महेंद्र भोलेचा, सपना जांगीड, शारदा बहन, कान सिंह, सुनीता हटेला आदि की टीम ने भी नवीन मेघवाल का माला पहना कर स्वागत किया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / राजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।