अंतरराष्ट्रीय मजदूर दिवस 1 मई को : श्रमिक संगठनों ने शुरू की तैयारियां

WhatsApp Channel Join Now
अंतरराष्ट्रीय मजदूर दिवस 1 मई को : श्रमिक संगठनों ने शुरू की तैयारियां


जोधपुर, 21 अप्रैल (हि.स.)। अंतरराष्ट्रीय मजदूर 1 मई को मनाया जाएगा। मजदूर दिवस पर देश भर में श्रम संगठनों की तरफ से तैयारियां शुरू की जा चुकी है। जोधपुर मेें भी इसके आयोजन को लेकर तैयारियां आरंभ की गई हैै। काम के घंटे आठ करने सहित श्रमिक अधिकारों को हासिल करने के लिये मजदूरों द्वारा दी गई शहादत को याद करते हुए इस अंतरराष्ट्रीय पर्व पर सभी केन्द्रीय श्रमिक संगठनों के संयुक्त तत्वावधान में विशाल जुलूस व आम सभा का आयोजन किया जाएगा। यह जानकारी आज संवाददाता सम्मेलन में एनडबल्यूआरएमयू के सचिव मनोज परिहार, महेन्द्र व्यास, एआईसीटीयू के गोपीकिशन, इन्टक के मण्डल दत जोशी ने दी। इस आयोजन में एन डब्ल्यू आर एम यू. एच.एम.एस. सी. आई.टी.यू. एटक, ए.आई.सी.टी.यू. आरसीटू, इटक से सबंधित श्रमिक संगठन और श्रमिक शिरकत करेंगे।

संगठित व असंगठित क्षेत्र के श्रमिक, भवन निर्माण श्रमिक, कमठा श्रमिक, विभिन्न औद्योगिक इकाइयों में कार्यरत श्रमिक, सीमेन्ट उद्योग श्रमिक, ऑटो रिक्शा चालक, रेलवे से संबंधित केन्द्रीय कर्मचारी, बैंककर्मी, राज्य कर्मचारी सहित विभिन्न क्षेत्रों में लोग इस विशाल जुलूस में शिरकत करेंगे।

यह जुलूस नॉर्थ वेस्टर्न रेलवे एम्पलाइज यूनियन कार्यालय से झण्डारोहण की रस्म के साथ आरंभ होगा, जो रेलवे स्टेशन, सहकार भवन, एम.जी.एज रोड, चांदशाह तकिया मार्केट के सामने से सोजती गेट होता हुआ पुन: नॉर्थ वेस्टर्न रेलवे एम्पलाइज यूनियन कार्यालय पर समाप्त होगा, जहां आम सभा का आयोजन किया जायेगा। आयोजित सभा को केन्द्रीय श्रम संगठन के विभिन्न पदाधिकारी एवं कार्यकर्तागण सम्बोधित करेंगे।

हिन्दुस्थान समाचार / सतीश

Share this story