निफ्ट जोधपुर में सिम्पोजियम : विशेषज्ञों ने की डिजाइन के भविष्य एवं संभावनाओं पर चर्चा

WhatsApp Channel Join Now
निफ्ट जोधपुर में सिम्पोजियम : विशेषज्ञों ने की डिजाइन के भविष्य एवं संभावनाओं पर चर्चा


जोधपुर, 2 नवंबर (हि.स.)। राष्ट्रीय फैशन प्रौद्योगिकी संस्थान जोधपुर की ओर से लर्निंग क्रिएटिविटी फॉर इनोवेशन:रोल आफ डिजाइन रिसर्च विषय पर दो दिवसीय इंटरनेशनल डिजाइन सिम्पोजियम गुरूवार को शुरू हुई।

संस्थान के निदेशक प्रो.जीएचएस प्रसाद ने कहा कि डिजाइन में करियर की अपार संभावनाएं हैं, युवाओं को और फैकल्टी मेंबर्स को डिजाइन रिसर्च पर जोर देना चाहिए। कार्यक्रम के प्रथम सत्र में आईआईटी गुवाहाटी के प्रोफेसर प्रफुल्ल चंद्रा कलिता ने डिजाइन रिसर्च की मैथोडोलॉजी पर, प्रोफेसर एस बलराम ने प्रैक्टिस आधारित रिसर्च पर और आईआईआईटी हैदराबाद के प्रो.रमण सक्सेना ने उपयोगकर्ता-केंद्रित डिज़ाइन पर अपने विचार रखें। इस सत्र के मोडेरेटर आईआईटी मुंबई में एडजंट प्रोफेसर दिनेश कोरजन थे। दूसरे सत्र में शांतिनिकेतन, शिल्प सदन विश्व भारती की हेड प्रो. पद्मणी बलराम ने रिसर्च प्रोसेस पर, एनआईडी अहमदाबाद के प्रोफेसर विजय सिह कटियार ने क्रिएटिविटी एवं डिजाइन रिसर्च पर जोर दिया। इस सत्र के मोडेरेटर आईआईटी गुवाहाटी के प्रोफेसर प्रफुल्ल चंद्रा कलिता रहें। इस दौरान संयुक्त निदेशक प्रोफेसर हर्लीन साहनी सहित सभी फैकल्टी मेंबर्स एवं स्टूडेन्ट्स मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/राजीव/ईश्वर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story