अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस: आकाश एजुकेशनल ने छात्राओं के साथ मिलकर किया एक सशक्त मार्च का आयोजन
जयपुर, 11 अक्टूबर (हि.स.)। अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर आकाश एजुकेशनल सर्विसेज लिमिटेड (एईएसएल) ने जयपुर के सूर्य नगर, गोपालपुरा में छात्राओं के साथ मिलकर एक सशक्त मार्च का आयोजन किया। इस पहल का उद्देश्य लड़कियों के सामने आने वाली चुनौतियों को उजागर करना है, जिनमें लैंगिक असमानता, शिक्षा तक सीमित पहुंच और हिंसा का निरंतर खतरा शामिल है। वैश्विक प्रगति के बावजूद, लड़कियां अभी भी ऐसी बाधाओं का सामना कर रही हैं, जो उनके विकास में रुकावट डालती हैं, जैसे कि गहराई से जड़ जमाए हुए सांस्कृतिक पूर्वाग्रह और आर्थिक कठिनाइयां। यह मार्च शिक्षा के महत्व की वकालत करने और भविष्य के राष्ट्र-निर्माताओं के रूप में लड़कियों की भूमिका को रेखांकित करने के लिए छात्रों, शिक्षकों और सामुदायिक नेताओं को एकजुट करेगा।
एईएसएल के क्षेत्रीय निदेशक अखिलेश दीक्षित ने बताया कि दुनिया भर में लड़कियां लगातार चुनौतियों का सामना कर रही हैं, विशेषकर शिक्षा में अवसरों तक असमान पहुंच। एईएसएल में, हम मानते हैं कि शिक्षा केवल एक अधिकार नहीं है, बल्कि लड़कियों के सामने आने वाली बाधाओं को दूर करने का सबसे शक्तिशाली साधन हैकृचाहे वह सामाजिक, सांस्कृतिक या आर्थिक हो। यह मार्च हमारे साथ एकजुटता का प्रतीक है और यह सुनिश्चित करता है कि लड़कियां अपनी महत्वाकांक्षाओं को आगे बढ़ाने के लिए एक सुरक्षित और प्रेरणादायक वातावरण में अपनी क्षमता का एहसास कर सकें। यह कार्यक्रम समावेशिता को प्रोत्साहित करने और लड़कियों के सीखने और नेतृत्व के अधिकारों की वकालत करने के एईएसएल के व्यापक मिशन का हिस्सा है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।