कोलोरेक्टल कैंसर पर अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन शुक्रवार से

कोलोरेक्टल कैंसर पर अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन शुक्रवार से
WhatsApp Channel Join Now
कोलोरेक्टल कैंसर पर अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन शुक्रवार से


जयपुर, 23 जनवरी (हि.स.)। भगवान महावीर कैंसर चिकित्सालय एवं अनुसंधान केन्द्र की ओर से शुक्रवार से तीन दिवसीय बीएमकॉन कोर की शुरुआत हो जा रही है। जेएलएन रोड स्थित राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर में आयोजित होने वाली इस कॉन्फ्रेंस में देश-विदेश के चार सौ से अधिक कोलोरेक्टल कैंसर विशेषज्ञ कैंसर जांच एवं उपचार की नवीनतम पद्धतियों और चुनौतियों पर चर्चा करेंगे।

बीएमकॉन कोर के ऑर्गेनाइजिंग सेक्रेटरी डॉ. शशिकांत सैनी ने बताया कि कोलोरेक्टल कैंसर के उपचार से संबंधित देश-विदेश में कई तरह के अनुसंधान चल रहे हैं। इसके साथ ही कई तरह की नवीनतम उपचार पद्धतियों का उपयोग चुनिन्दा सेंटर्स पर किया जा रहा है। इन अनुसंधान, पद्धतियों और चुनौतियों पर चर्चा के लिए बीएमकॉन-8 का आयोजन किया जा रहा हैं।

डॉ. शशिकांत ने बताया कि बीएमकॉन कोर का उदघाटन राजस्थान के स्वास्थ्य मंत्री गजेन्द्र सिंह की ओर से शनिवार शाम 7 बजे किया जाएगा। तीन दिवसीय इस कॉन्फ्रेंस के पहले दिन वर्कशॉप का आयोजन किया जाएगा। शनिवार और रविवार को मुख्य कॉन्फ्रेंस आयोजित होगी। इसमें तीस सेशन आयोजित होंगे। जिसमें पचास से अधिक राष्ट्रीय- अंतरराष्ट्रीय स्पीकर्स शामिल होंगे। कॉन्फ्रेंस के तहत बीएमसीएचआरसी में आठ से अधिक लाइव सर्जरी की जाएगी। जिनको आरआईसी में लाइव टेलीकास्ट किया जाएगा। कॉन्फ्रेंस के तहत बैंगलोर के डॉ संदीप नायक रोबोटिक सर्जरी भी लाइव दिखाएंगे।

कॉन्फ्रेंस की ऑर्गेनाइजिंग चयरपर्सन डॉ गीताजंली अग्रवाल जोशी ने बताया कि कॉन्फ्रेंस को एजुकेशन से जोड़ते हुए इसमें क्विज और पेपर प्रजेंटेशन को भी जोड़ा गया है। इसमें सत्तर शोध पत्र को शामिल किया गया है। चिकित्सालय के अधिशासी निदेशक मेजर जनरल एससी पारीक सेवानिवृत्त ने बताया कि कॉन्फ्रेंस में विश्व भर से चार सौ से अधिक विशेषज्ञ भाग ले रहे है। इनमें यूएसए के डॉ. पारूल शुक्ला, मुम्बई के डॉ. अवनीश सकलानी, अहमदाबाद से डॉ. जगदीश एम कोठारी, कोयंबटूर से डॉ राजा पांडयन, पुणे से डॉ. अमोल बापे और श्रीनगर से डॉ. शबनम बशीर शामिल।

कॉन्फ्रेंस के पहले दिन ईरास वर्कशॉप का आयोजन किया जाएगा। वर्कशॉप कन्वीनर डॉ अंजुम खान ने बताया कि एक दिवसीय इन्हैंसड रिकवरी आफ्टर सर्जरी वर्कशॉप में सौ से अधिक एनेस्थिसियोलॉजिस्ट एंव सर्जन भाग लेंगे। इस वर्कशॉप का मुख्य उद्देश्य पेशेंट की रिकवरी को फास्ट करना है। सर्जरी के पहले और सर्जरी के बाद पेशेंट को किस तरह की केयर दी जाए और सर्जन एवं एनेस्थिसिया एक्सपर्ट की इसमें क्या भूमिका रहती है इसे लेकर चर्चा की जाएगी। डॉ. शशिकांत सैनी ने बताया ईरास वर्कशॉप के पश्चात रेक्टल एमआरआई पर भी वर्कशॉप का आयोजन किया जाएगा।

हिन्दुस्थान समाचार/ दिनेश सैनी/ईश्वर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story