वैश्विक स्तर पर बीकानेर की एक अलग पहचान स्थापित की अन्तराष्ट्रीय ऊंट उत्सव ने

वैश्विक स्तर पर बीकानेर की एक अलग पहचान स्थापित की अन्तराष्ट्रीय ऊंट उत्सव ने
WhatsApp Channel Join Now
वैश्विक स्तर पर बीकानेर की एक अलग पहचान स्थापित की अन्तराष्ट्रीय ऊंट उत्सव ने


बीकानेर, 10 जनवरी (हि.स.)। आगामी 12 से 14 जनवरी तक आयोजित होने वाले अंतरराष्ट्रीय ऊंट उत्सव निमंत्रण के लिए मंगलवार को लक्ष्मीनाथ जी मंदिर परिसर में आम जन को चावल पीले देकर बुलावा दिया गया। इस अवसर पर बीकानेर पश्चिम विधायक जेठानंद व्यास भी उपस्थित रहे। व्यास ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय ऊंट उत्सव ने वैश्विक स्तर पर बीकानेर की एक अलग पहचान स्थापित की है। अधिक से अधिक लोग अंतरराष्ट्रीय ऊंट उत्सव में आए इससे पर्यटन के क्षेत्र में बीकानेर की नई पहचान मिलेगी। पर्यटन विभाग के विभिन्न अधिकारियों और अन्य सहयोगियों द्वारा लोगों को उत्सव में भागीदारी का न्यौता दिया गया और कार्यक्रमों की जानकारी दी गई।

इस दौरान अतिरिक्त जिला कलेक्टर शहर जगदीश प्रसाद गौड़, एसडीएम बीकानेर पवन कुमार, जिला पर्यटन अधिकारी पवन शर्मा सहित रोबिलेग्रुप लीडर शयाम जोशी, किशोर कला, अनिल बोडा, कवर लाल, दिनेश, श्याम, विजय कुमार, अशोक बोहरा, रविन्द्र जोशी, घरमू माईकल, सीताराम कच्छावा सहित अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/राजीव/संदीप

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story