अन्तरराष्ट्रीय ऊंट उत्सव : मिस मरवण, मिस्टर बीकाणा प्रतियोगिता के लिए आवेदन आमंत्रित

अन्तरराष्ट्रीय ऊंट उत्सव : मिस मरवण, मिस्टर बीकाणा प्रतियोगिता के लिए आवेदन आमंत्रित
WhatsApp Channel Join Now
अन्तरराष्ट्रीय ऊंट उत्सव : मिस मरवण, मिस्टर बीकाणा प्रतियोगिता के लिए आवेदन आमंत्रित


बीकानेर, 23 दिसंबर (हि.स.)। राजस्थान के पर्यटन विभाग एवं जिला प्रशासन, बीकानेर के संयुक्त तत्वावधान में 11 से 14 जनवरी, 2024 तक आयोजित होने वाले अन्तरराष्ट्रीय ऊंट उत्सव के दौरान मिस मरवण, मिस्टर बीकाणा तथा मिसेज बीकाणा, ढोला मरवण प्रतियोगिता के लिए 26 दिसंबर 2023 से 05 जनवरी 2024 तक आवेदन किए जा सकते हैं।

पर्यटन विभाग के उपनिदेशक ने बताया कि आवश्यक जानकारी व वांछित प्रपत्रों के साथ आवेदन भरकर कार्यालय समय में (प्रातः 10 बजे से सांय 6 बजे तक) कार्यालय मेजर पूरण सिंह सर्किल के पास स्थित, उपनिदेशक, पर्यटक स्वागत केन्द्र, होटल ढोला मारू परिसर,में जमा करवाया जा सकता है। अंतिम दिनांक के पश्चात कोई आवेदन स्वीकार नहीं किया जायेगा। उपनिदेशक पर्यटन ने बताया कि संयुक्त राष्ट्र द्वारा वर्ष 2024 को अन्तर्राष्ट्रीय ऊंट वर्ष घोषित किया गया है। इस संदर्भ में आगामी वर्ष ऊंट उत्सव भव्य रूप में आयोजित किया जाएगा।

हिन्दुस्थान समाचार/राजीव/संदीप

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story