अंतरराष्ट्रीय नशा निषेध दिवसः आमजन को नशे से होने वाले नुकसानों के प्रति किया जागरूक
जयपुर, 26 जून (हि.स.)। अंतरराष्ट्रीय नशा निषेध दिवस पर बुधवार को जिले में विभिन्न गतिविधियों का आयोजन कर आमजन को नशे से होने वाले नुकसानों के प्रति जागरूक किया गया।
जिला मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के तत्वावधान में जयपुरिया अस्पताल में नशा निषेध के लिए पोस्टर लगाए गए, साथ ही जनजागरुकता के लिए पैंफलेट का वितरण किया गया। इस मौके पर अस्पताल से डॉक्टर हरीश भारद्वाज द्वारा सहयोग किया गया। साथ ही एसएमएस के नशा मुक्ति वार्ड में कर्मचारियों को एवं परिजन को नशा नहीं करने की शपथ दिलाया गई।
अचरोल में नशा मुक्ति संस्था में मरीजों को नशे से होने वाले नुकसान के बारे में बताया गया। साथ ही अंतरराष्ट्रीय नशा निषेध दिवस पर आमजन और समाज को जागरूक करने के लिए चेतना, जागरुकता रैली निकाली गई। रैली में डॉ. राजेश कुमार शर्मा , नोडल अधिकारी एनएमएचपी, डॉ. गजानंद वर्मा, वरिष्ठ मनोचिकित्सक, सीआरए, मनीष एवं श्रीराम यादव ने सहभागिता की।
हिन्दुस्थान समाचार/ दिनेश/संदीप
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।