पीडि़त बालिका के लिए अंतरिम राहत राशि स्वीकृत

WhatsApp Channel Join Now
पीडि़त बालिका के लिए अंतरिम राहत राशि स्वीकृत


जस्टिस मनोज कुमार गर्ग ने उम्मेद हॉस्पिटल पहुंचकर ली जानकारी

जोधपुर, 20 अगस्त (हि.स.)। राजस्थान उच्च न्यायालय किशोर न्याय समिति के अध्यक्ष न्यायाधिपति मनोज कुमार गर्ग दुष्कर्म पीडि़ता बच्ची को देखने उम्मेद अस्पताल पहुंचे।

समिति के वरिष्ठ सलाहकार राकेश कुमार चौधरी ने बताया कि न्यायाधिपति मनोज कुमार गर्ग ने अस्पताल अधीक्षक डॉ. अफज़ल हाकिम से बच्ची के स्वास्थ्य संबंधी जानकारी प्राप्त की। साथ ही, जिला बाल संरक्षण इकाई, बाल कल्याण समिति, सामाजिक न्याय अधिकारिता विभाग, पुलिस एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। मौके पर ही पीडि़ता के परिजनों की सहायता के लिए सामाजिक कार्यकर्ता निरूपा पटवा द्वारा आर्थिक सहायता दी गई। साथ ही बाल कल्याण समिति के आदेश पर जिला बाल संरक्षण इकाई ने पीडि़त बालिका के परिजनों के लिए अंतरिम राहत राशि स्वीकृत की।

इस अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव पुखराज गहलोत, जिला बाल संरक्षण इकाई के सहायक निदेशक डॉ बीएल सारस्वत, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के संयुक्त निदेशक मनमीत कौर, अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त (महिला बाल कल्याण इकाई) लाभूराम, देवनगर थाना प्रभारी भूटाराम, बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष विक्रम सरगरा, सदस्य जय भाटी, गंगाराम देवासी, अनिल मरवन, बबीता शर्मा, समाजसेवी कपिल पटवा, डॉ सरोज चौहान सहित अन्य उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / सतीश / ईश्वर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story