राजस्थान विश्वविद्यालय में अन्तरविश्वविद्यालय बास्केटबॉल पुरुष प्रतियोगिता का शुभारंभ

राजस्थान विश्वविद्यालय में अन्तरविश्वविद्यालय बास्केटबॉल पुरुष प्रतियोगिता का शुभारंभ
WhatsApp Channel Join Now
राजस्थान विश्वविद्यालय में अन्तरविश्वविद्यालय बास्केटबॉल पुरुष प्रतियोगिता का शुभारंभ


जयपुर, 26 दिसंबर (हि.स.)। राजस्थान विश्वविद्यालय स्पोर्ट्स बोर्ड स्टेडियम में मंगलवार सुबह अन्तरविश्वविद्यालय बास्केटबॉल पुरुष प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ। राजस्थान विश्वविद्यालय की मेजबानी में आयोजित हो रही इस प्रतियोगिता में पांच राज्यों की 119 टीमों में 1800 खिलाड़ी व कोच मैनेजर भाग ले रहे हैं।

इस प्रतियोगिता का उद्घाटन ओलम्पियन व विधायक कर्नल राज्यवर्धन सिंह द्वारा किया गया। इस अवसर पर विश्वविद्यालय की कुलपति प्रोफेसर अल्पना कटेजा, विधायक कैलाश वर्मा व ओलम्पियन गोपाल सैनी उपस्थित थे। राजस्थान विश्वविद्यालय स्पोर्ट्स बोर्ड की सचिव डॉ. प्रीति शर्मा के अनुसार इस प्रतियोगिता में आगामी पांच दिनों के दौरान 118 मैच खेले जाएंगें।

उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि ओलम्पियन कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने अपने उद्बोधन में उपस्थित टीमों के खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि जीवन में खेल एक ऐसा माध्यम है जो बार-बार गिरकर उठना सिखाता है व हर हार से जीवन में एक सीख मिलती है। उन्होंने उपस्थित खिलाडियों से कहा कि वह इस प्रतियोगिता में इस उच्च भाव से अपना खेल खेलें जिसमे उनका इण्डियन टीम में शामिल होने का लक्ष्य हो। उन्होंने यहां यह भी उल्लेख किया कि जब वे केन्द्र में मंत्री थे, तो उन्होंने राजस्थान के लिए 100 करोड़ रुपये राज्य के खेल सुविधाओं में विकास के लिए आवंटित किये। राजस्थान विश्वविद्यालय में खेल गतिविधियों के व्यापक विकास के संदर्भ में उन्होंने एक प्रभावी योजना बनाए जाने का भी जिक्र किया।

राजस्थान विश्वविद्यालय की कुलपति अल्पना कटेजा ने अपने उद्बोधन में एसोसिएशन ऑफ इण्डियन यूनिवर्सिटी का धन्यवाद व्यक्त किया, जिन्होने राजस्थान विश्वविद्यालय को इस महत्वपूर्ण प्रतियोगिता के आयोजन के लिए चुना। उन्होंने इस अवसर पर कहा कि खेल में हार जीत से ज्यादा महत्वपूर्ण खिलाडियों की सहभागिता होती है। खेल को खेल की भावना से ही खेला जाना चाहिए। उन्होने प्रतियोगिता में भाग ले रहे सभी खिलाड़ियों को अपनी शुभकामनाएं भी दी। कार्यक्रम में उपस्थित विधायक कैलाश वर्मा व क्रीड़ा भारती के अध्यक्ष अर्जुन अवार्डी गोपाल सैनी ने भी खिलाडियों को सम्बोधित किया व बाहरी राज्यों से आए खिलाडियों का स्वागत करते हुए उन्हे उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएं दीं।

प्रारंभ में निदेशक खेल विभाग प्रो. राजेश पूनिया द्वारा स्वागत उद्बोधन दिया गया। आयोजन समिति द्वारा सभी अतिथिगण को स्मृति चिह्न भेंट किया गया। कार्यक्रम में भारतीय विश्वविद्यालय संघ एवं राजस्थान विश्वविद्यालय के ध्वज का ध्वजारोहण किया गया। साथ ही विधायक कर्नल राज्यवर्धन सिंह द्वारा प्रतियोगिता के शुभारंभ की घोषणा की गई। उद्घाटन सत्र में भारतीय विश्वविद्यालय संघ से पर्यवेक्षक के रूप में प्रो. रजिया, निदेशक शारीरिक शिक्षा विभाग, केरला विश्वविद्यालय भी उपस्थित रहीं।

हिन्दुस्थान समाचार/ दिनेश/संदीप

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story