जलदाय विभाग के सभी परिसरों में हरियाली तीज पर होगा सघन वृक्षारोपण

WhatsApp Channel Join Now
जलदाय विभाग के सभी परिसरों में हरियाली तीज पर होगा सघन वृक्षारोपण


जयपुर, 6 अगस्त (हि.स.)। हरियाली तीज पर जलदाय विभाग अपने सभी कार्यालय, पंप हाउस, फिल्टर प्लांटस को हरा-भरा बनाएगा। हरियालो राजस्थान-एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत जहां पूरे प्रदेश में एक करोड़ से अधिक पौधे लगाए जा रहे हैं, वहीं इस अभियान को सार्थक सिद्ध करने में जलदाय विभाग भी पीछे नहीं है।

जलदाय विभाग के शासन सचिव डॉ समित शर्मा ने बताया कि मुख्यमंत्री वृक्षारोपण महाभियान हरियालो राजस्थान कार्यक्रम के तहत राज्य में वृक्षारोपण का व्यापक कार्यक्रम चलाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि राजस्थान में हरियाली तीज का विशेष महत्व है। इस दिन पीएचईडी के सभी कार्यालयों, पंप हाउस, फिल्टर प्लांट में वृक्षारोपण अभियान चलाया जाएगा। सभी अधिकारी और कर्मचारी की सहभागिता से वृक्षारोपण करेंगे।

मौजूदा ओएंडएम अनुबंधों के तहत ठेकेदारों को करना होता है वृक्षारोपण

शासन सचिव ने बताया कि मौजूदा ओएंडएम अनुबंधों के तहत ठेकेदारों को प्रमुख मुख्यालय, पंप हाउस, फिल्टर प्लांट्स और आवासीय परिसरों में नए वृक्ष और पौधों का रोपण किये जाने का प्रावधान है। साथ ही परिसर में पौधों, लॉन आदि का उचित रखरखाव, जिसमें निराई, गुड़ाई, पानी देना और पेड़ों की कटाई शामिल है।

डॉ शर्मा ने बताया कि विभाग की सभी नई और मौजूदा परियोजनाओं के तहत भी वृक्षारोपण का कार्य करवाया जाएगा। उन्होंने बताया कि जल आपूर्ति परियोजनाओं के अनुबंध को संभालने वाले ठेकेदारों को भी इस अभियान में सम्मिलित किया गया है, जिससे ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाए जाएं। उन्होंने वृक्षारोपण लगाने के साथ-साथ उसको बचाने का भी सभी कार्मिकों से आह्वान किया।

शासन सचिव ने बताया कि मियावाकी पद्धति से जलदाय विभाग के जल भवन में पांच हजार तथा भूजल विभाग के परिसर में दस हजार पौधे विकसित किये जाने की योजना है।

हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश / ईश्वर

Share this story