विंड पैटर्न में बदलाव से बढ़ी गुलाबी सर्दी
जयपुर, 28 अक्टूबर (हि.स.)। गुलाबी नगर जयपुर सहित पूरे प्रदेश में अब धीरे-धीरे गुलाबी सर्दी का जोर बढ़ने लगा है। मौसम में ठंडक महसूस होने लगी है। राजधानी जयपुर में ही सुबह-शाम को अब हल्की सर्दी लोगों को महसूस होने से लोग अब हल्के गर्म कपड़ों की ओर रुख कर रहे हैं। प्रदेश के पूर्वी जिलों में भी मौसम का मिजाज बदल रहा है। पश्चिमी इलाकों में अभी सर्दी के जोर नहीं पकड़ने से वहां अभी गर्मी का मौसम है। मौसम विभाग के अनुसार आने वाले 10-15 दिन में प्रदेश में अच्छी-खासी सर्दी का दौर शुरू होगा। पहाड़ों पर बर्फवारी से मैदानी इलाकों में सर्दी का जोर बढ़ेगा।
दिन में तेज धूप के कारण पश्चिमी राजस्थान के कुछ इलाकों में तापमान 38 डिग्री सेल्सियस से अधिक मापा जा रहा है। मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से जारी पूर्वानुमान के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने पर मौसम का मिजाज बदलने के आसार हैं। पिछले कुछ दिनों से पहाड़ी हिस्सों का मौसम सर्द बना हुआ है। प्रदेश में फिलहाल मौसम शुष्क है लेकिन अगले सप्ताह तक पश्चिमी विक्षोभ के असर से विंड पैटर्न में बदलाव के साथ पुरवाई हवाएं तेज गति से चलने के आसार हैं। बीते 24 घंटे में प्रदेश में दिन में मौसम शुष्क रहा लेकिन सुबह-शाम के समय गुलाबी सर्दी का जोर अब बढ़ने लगा है। प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में रात में तापमान सामान्य या उसके आस पास है। स्थानीय मौसम केंद्र के अनुसार प्रदेश के उत्तर पूर्वी इलाकों में अगले 24 घंटे में हल्की सर्दी का असर बढ़ने की संभावना है।
प्रदेश में दिवाली तक मौसम का मिजाज शुष्क रहने वाला है लेकिन ठीक
इसके बाद उत्तर भारत में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से वर्षा, बर्फबारी
और कोहरा पड़ने की संभावना है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / रोहित
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।