आरएसजीएल के संचालक मण्डल की बैठक में सीएनजी वितरण की ऑनलाइन संभावनाएं तलाशने के निर्देश
जयपुर, 6 नवंबर (हि.स.)। अतिरिक्त मुख्य सचिव माइंस एवं पेट्रोलियम व चेयरपर्सन राजस्थान स्टेट गैस वीनू गुप्ता ने राज्य में सीएनजी पीएनजी सेवाओं के विस्तार की आवश्यकता प्रतिपादित की है। उन्होंने कहा कि पर्यावरण संरक्षण के साथ ही सीएनजी पीएनजी अपेक्षाकृत सस्ता ईंधन है। उन्होंने कहा कि सीएनजी वितरण की ऑनलाईन उपलब्धता की संभावानाओं को तलाशा जाएं।
एसीएस गुप्ता सोमवार को उद्योग भवन में राज्य सरकार के संयुक्त उपक्रम राजस्थान स्टेट गैस लिमिटेड की 38वीं संचालक मण्डल की बैठक की अध्यक्षता कर रही थी। संचालक मण्डल की बैठक में वित्त सचिव राजस्व डॉ. कृष्णाकांत पाठक, गैल गैस प्रतिनिधि हृदेश कुमार, एमडी आरएसपीसीएल ताराचंद मीणा और एमडी आरएसजीएल रणवीर सिंह सहित सदस्यों ने हिस्सा लिया। एसीएस गुप्ता ने कहा कि आरएसजीएल व्यावसायिक संस्था होने के साथ ही सीधे आमआदमी से जुड़ा संस्थान है, ऐसे में सेवाओं की गुणवत्ता और सहज उपलब्धता पर बल देना होगा।
आरएसजीएल के प्रबंध निदेशक रणवीर सिंह ने बताया कि राजस्थान गैस द्वारा कोटा, जयपुर के कूकस, नीमराणा के साथ ही ग्वालियर व श्योपुर में कार्य किया जा रहा है। उन्होंने आरएसजीएल की गतिविधियों की पीपीटी प्रजेंटेशन के माध्यम से जानकारी दी। संचालक मण्डल की बैठक में वित्त सचिव राजस्व डॉ. कृष्णाकांत पाठक ने अधिक से अधिक उपभोक्ताओं को जोड़ने और कारोबार बढ़ाने पर जोर दिया।
इस अवसर पर गैल गैस प्रतिनिधि हृदेश कुमार व आरएसपीसीएल के एमडी ताराचंद मीणा ने भी महत्वपूर्ण सुझाव दिए। बैठक में सीएस रविशंकर अग्रवाल भी उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/रोहित/संदीप
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।