विद्या समीक्षा केन्द्र शीघ्र स्थापित करने के निर्देश
जयपुर, 30 मई (हि.स.)। शासन सचिव स्कूल शिक्षा कृष्ण कुणाल ने कहा कि केन्द्र सरकार के निर्देशानुसार प्रदेश में विद्या समीक्षा केन्द्र शीघ्र स्थापित करें, जिससे डेटा आधारित गवर्नेंस को गति मिल सके।
शासन सचिव गुरूवार को शिक्षा संकुल में निदेशक माध्यमिक शिक्षा आशीष मोदी, निदेशक प्रारम्भिक शिक्षा सीताराम जाट, अतिरिक्त राज्य परियोजना निदेशक समग्र शिक्षा सुरेश कुमार बुनकर एवं आरईआई पार्टनर्स के साथ आयोजित समीक्षा बैठक को संबोधित कर रहे थे। बैठक में नई शिक्षा नीति के अनुरूप रोड़मैप तैयार करने, नई भर्तियां, पदोन्नति, क्षमता संवद्र्वन, शिक्षा संघों की मांगों के अनुरूप तबादला नीति, परीक्षा परिणामों में और इम्प्रूवमेंट तथा विद्यार्थियों को तकनीकि के माध्यम से शिक्षण पर चर्चा कर आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए।
हिन्दुस्थान समाचार/रोहित/ईश्वर
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।