सरस्वती मां की मूर्ति लगाने के दिए निर्देश
बूंदी, 31 मई (हि.स.)। शिक्षा मंत्री मदन दिलावर आज दसवीं कक्षा की टॉपर निधि जैन को सम्मानित करने आलोद पहुंचे। यह राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय मे कार्यक्रम के दौरान मंत्री को जानकारी मिली की काफी लम्बे समय से विद्यालय मे लगाने के लिए सरस्वती मां की मूर्ति बनकर तैयार रखी है परंतु लगाई नहीं जा रही। इस पर मंत्री दिलावर ने विद्यालय की प्रिंसिपल के समक्ष नाराजगी जताते हुए शीघ्र मूर्ति विद्यालय मे उचित स्थान पर सम्मान पूर्वक लगाने के निर्देश किए। मंत्री ने जिला शिक्षा अधिकारी बूंदी को भी निर्देशित किया की सात दिन में मूर्ति लगाने की व्यवस्था करे।
हिन्दुस्थान समाचार/ इंदु/ईश्वर
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।