रोडवेज एमडी ने वैकल्पिक रूट से बसों का संचालन अनवरत रखने के दिए निर्देश
जयपुर, 2 जनवरी (हि.स.)। रोड़वेज के प्रबंध निदेशक नथमल डिडेल ने बसों के संचालन की लगातार मॉनिटरिंग कर यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने और संचालन को अनवरत रूप से जारी रखने के निर्देश दिये हैं। डिडेल ने मंगलवार को हिट एंड रन कानून के खिलाफ रोडवेजकर्मियों के विरोध को देखते सभी मुख्य प्रबंधकों से हाईवे जाम और प्रदर्शन के कारण बाधित रूट का फीडबैक लिया।
निगम की कार्यकारी निदेशक (यातायात) अनीता मीना ने बताया कि प्रदेश में जाम और प्रदर्षन की वजह से अजमेर, अलवर-राजगढ़, उदयपुर-मंगलवाड, बेगू-गोपालपुरा, डूंगरपुर-सागवाड़ा,भरतपुर-लोहागढ, राजसमंद, प्रतापगढ बस स्टैंड समेत कुछ जगह जाम के चलते बसों के संचालन में देरी का सामना करना पडा किन्तु कहीं भी निगम बस डाईवरों द्वारा किसी तरह की हडताल कर संचालन नही रोका गया है। निगम द्वारा यात्रियों की सुखद और सुरक्षित यात्रा सुनिश्चित करने के लिये आवश्यकतानुसार वैकल्पिक रूट के माध्यम से भी बसों का संचालन किया जा रहा है। इसी प्रकार निगम की अंतराराज्यीय बसों का संचालन भी यथावत रहा।
हिन्दुस्थान समाचार/संदीप/ईश्वर
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।