मतदान दिवस पर वोटरों को गर्मी से राहत देने को कंटीजेंसी प्लान बनाने के निर्देश

मतदान दिवस पर वोटरों को गर्मी से राहत देने को कंटीजेंसी प्लान बनाने के निर्देश
WhatsApp Channel Join Now
मतदान दिवस पर वोटरों को गर्मी से राहत देने को कंटीजेंसी प्लान बनाने के निर्देश


जयपुर, 2 अप्रैल (हि.स.)। प्रदेश में मतदान दिवसों पर तेज गर्मी और हीट वेव की स्थिति को देखते हुए राज्य निर्वाचन विभाग ने मतदाताओं को गर्मी से राहत देने के लिए तैयारियां करने के निर्देश देते हुए सभी जिला निर्वाचन अधिकारियों को एक दिन का कंटींजेंसी प्लान बनाने को कहा है।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने बताया कि सभी जिला निर्वाचन अधिकारियों को गर्मियों में पेयजल के लिए बनाए जाने वाले आकस्मिक प्लान की तरह मतदान दिवसों पर भी एक दिन का कंटीजेंसी प्लान बनाया जाए, ताकि मतदाताओं को भीषण गर्मी की स्थिति में भी अपना वोट डालने में किसी तरह की कोई असुविधा ना हो और वोटिंग प्रतिशत भी अच्छा हो।

अधिकारी ने बताया कि सभी पोलिंग बूथों पर वोटर्स को धूप और गर्मी से बचाने के लिए मतदाताओं के बैठने की पर्याप्त व्यवस्था करने के साथ सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक पीने का पानी उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं। इसके साथ जहां ज्यादा गर्मी हो वहां संभव हो सके तो पंखे और डेजर्ट कूलर की व्यवस्था करने के भी निर्देश दिए गए हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/ संदीप/चंद्र प्रकाश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story