प्रत्येक व्यक्ति के लिए प्रेरणादायक 'मन की बात': मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा

प्रत्येक व्यक्ति के लिए प्रेरणादायक 'मन की बात': मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा
WhatsApp Channel Join Now
प्रत्येक व्यक्ति के लिए प्रेरणादायक 'मन की बात': मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा


जयपुर, 28 जनवरी (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को “मन की बात“ के 109वें एपिसोड में देशवासियों को संबोधित किया। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने आमजन के साथ मुख्यमंत्री निवास पर संबोधन को सुना।

मुख्यमंत्री ने कहा कि यह कार्यक्रम हमेशा ही प्रत्येक व्यक्ति के लिए प्रेरणादायक व सकारात्मकता को बढ़ावा देने वाला होता है। शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री ने ‘‘मन की बात‘‘ में स्वच्छता और अंगदान का संदेश भी दिया है। हमें भी मिलकर उनके मार्गदर्शन में प्रदेश के धार्मिक स्थलों पर स्वच्छता अभियान निरंतर चलाना चाहिए। साथ ही, अंगदान के प्रति भी जागरूकता फैलानी चाहिए।

शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 29 जनवरी, 2024 को सुबह 11 बजे विद्यार्थियों के साथ ‘परीक्षा पे चर्चा‘ करेंगे। शर्मा ने प्रदेश के विद्यार्थियों से इस चर्चा में जुड़ने का आह्वान किया।

हिन्दुस्थान समाचार/ दिनेश सैनी/ईश्वर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story