जयपुर मिलिट्री स्टेशन में 30 अगस्त को हाेगा अस्मिता-आवा सदस्यों की प्रेरणादायक कहानियाँ
जयपुर, 28 अगस्त (हि.स.)। आर्मी वाइव्स वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा ‘अस्मिता- आवा सदस्यों की प्रेरणादायक कहानियाँ’ जयपुर मिलिट्री स्टेशन के सप्त शक्ति ऑडिटोरियम में 30 अगस्त को आयोजन किया जा रहा है।
जन संपर्क अधिकारी (रक्षा) जयपुर (राजस्थान) कर्नल अमिताभ शर्मा के अनुसार अस्मिता की परिकल्पना केंद्रीय आवा द्वारा की गई थी और इसका उद्घाटन 14 अक्टूबर 2022 को नई दिल्ली में किया गया था। अस्मिता का दूसरा संस्करण 21 अगस्त 2023 को आयोजित किया गया था, जिसमे भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू मुख्य अतिथि थीं।
जयपुर में पहली बार आवा सप्त शक्ति कमांड द्वारा अस्मिता का आयोजन किया जा रहा है। यह आवा सदस्या और वीर नारियों को अपनी चुनौतियों और उपलब्धियों को बताने के लिए एक मंच प्रदान करता है। अस्मिता 3.0 में आठ स्पीकर्स शामिल होंगे जिनमें आवा सदस्याऔर महिला अधिकारी शामिल होंगी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।