सागर पाड़ा चैक पोस्ट का निरीक्षण, निगरानी के निर्देश
धौलपुर, 1 अप्रैल (हि.स.)। लोकसभा आम चुनाव 2024 के मद्देनजर जिला प्रशासन अलर्ट मोड़ पर है। हर एक गतिविधि पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है। इसी क्रम में रिटर्निंग अधिकारी करौली-धौलपुर निर्वाचन क्षेत्र नीलाभ सक्सैना और जिला निर्वाचन अधिकारी धौलपुर श्रीनिधि बी टी ने सोमवार देर शाम आगरा-मुंबई नेशनल हाईवे स्थित सागर पाड़ा चैक पोस्ट पर पहुंचकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
उन्होंने स्थैतिक निगरानी दल को बॉर्डर पर होने वाली हर एक गतिविधि पर कड़ी नजर रखने के निर्देश दिए। साथ ही कहा वाहनों को सघन जांच करके ही निकलने दिया जाए । उन्होंने पुलिस अधिकारियों को सीमा पर स्थित चैक पोस्ट व नाकों पर मुस्तैदी से जांच करने के निर्देश दिए हैं। इस अवसर पर जिला प्रशासन के अन्य आलाधिकारी मौजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/ प्रदीप/संदीप
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।