विधानसभा अध्यक्ष ने किया कचहरी रोड पर नाला व सड़क निर्माण निरीक्षण

WhatsApp Channel Join Now
विधानसभा अध्यक्ष ने किया कचहरी रोड पर नाला व सड़क निर्माण निरीक्षण


अजमेर, 20 अक्टूबर (हि.स.)। विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने कचहरी रोड नाला व सड़क निर्माण कार्य का निरीक्षण किया। उन्होंने सालों पुराने अतिक्रमण हटाने के लिए नगर निगम टीम को शाबासी दी एवं शहर के लोगों से अपील की कि वे अजमेर के नवनिर्माण में साथ आएं। उन्होंने आगरा गेट से अग्रसेन सर्किल सड़क का निरीक्षण किया। गुणवत्ता में कमी पाए जाने पर अफसरों को फटकारा और सुधार के निर्देश दिए।

विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी रविवार दोपहर अजमेर में कचहरी रोड़ नाला व सड़क निर्माण का निरीक्षण करने पहुंचे। यहां नगर निगम आयुक्त देशलदान ने उन्हें बताया कि गांधी भवन चौराहे से बंगाली गली तक कुछ दुकानदारों ने नाले पर अतिक्रमण कर दुकानें बना ली थी। इस कारण मुख्य नाला बंद हो गया था और सड़क पर बरसाती पानी भर रहा था। नाला बंद होने के साथ ही सड़क भी काफी संकरी हो गई थी। इसी तरह बंगाली गली से ब्रह्मपुरी नाले तक भी सड़क पर कई दुकानदारों, होटल व अन्य लोगों ने अतिक्रमण कर रखे थे। इस कारण सड़क निर्माण का कामकाज, नाला निर्माण व यातायात बाधित हो रहा था। नगर निगम की टीम ने रविवार सुबह कार्रवाई कर इन सभी अतिक्रमणों को हटा दिया है।

विधानसभा अध्यक्ष ने पैदल चल कर गांधी भवन से इंडिया मोटर चौराहे तक सड़क व नाला निर्माण देखा। उन्होंने नगर निगम टीम को शाबासी दी कि शहर की एक बड़ी समस्या के निदान के लिए सक्रियता से काम किया। उन्होंने आरएसआरडीसी को निर्देश दिए कि दीपावली से पूर्व नाला व एवं सड़क निर्माण काम पूर्ण करें ताकि आमजन को राहत मिल सके। उन्होंने कहा कि टाटा पावर को लाइन शिफ्टिंग के लिए 50 लाख की राशि उपलब्ध करवा दी गई है। टाटा पावर जल्द इस संबंध में कार्रवाई करें।

देवनानी ने कहा कि कचहरी रोड शहर की एक प्रमुख रोड़ है। लम्बे समय से इस मार्ग पर अतिक्रमण एवं नाला अवरूद्ध होने के कारण यातायात एवं जलभराव की समस्या आ रही थी। नगर निगम एवं आरएसआरीडीसी तथा टाटा पावर को समन्वय के साथ काम कर समाधान के निर्देश दिए गए थे। इस साल कचहरी रोड़ के व्यापारियों एवं इस सड़क से गुजरने वाले आमजन ने बड़ी परेशानियां झेली। इन सबको राहत देने के लिए लागातार प्रयास किए गए। हाल ही में आरएसआरडीसी को 6.15 करोड़ रुपए का अतिरिक्त फंड भी दिलवाया गया। उन्होंने आमजन व व्यापारियों से अपील की है कि शहर के नवनिर्माण के प्रशासनिक प्रयासों में साथ आएं। सभी सहयोग करें।

विधानसभा अध्यक्ष देवनानी ने आगरा गेट से अग्रसेन सर्किल तक सड़क का निरीक्षण किया। सड़क निर्माण में कई जगह गुणवत्ता का अभाव पाया गया। कई जगह सड़क अभी से ही क्षतिग्रस्त मिली। इसी तरह सड़क के किनारे से आने वाली गलियों से रोड़ पर आने के लिए सड़क को टेपर नहीं किया गया था। इस पर विधानसभा अध्यक्ष ने सार्वजनिक निर्माण विभाग के अफसरों को फटकार लगाई। उन्होंने तुरंत यह कमियां दुरस्त करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अफसर सड़क निर्माण के समय स्वयं भी कार्य का निरीक्षण करें।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / रोहित

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story