अभिनव पहल:चींटियों के भोजन के लिए मिष्ठान्न भरे नारियल
जयपुर , 20 मई (हि.स.)। शासन सचिव स्कूल शिक्षा, कृष्ण कुणाल ने सोमवार को शिक्षा संकुल में चींटियों के भोजन के लिए मिष्ठान्न (घी, शक्कर एवं आटा) भरे नारियल मिट्टी में दबाकर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया।
इस अवसर पर अतिरिक्त राज्य परियोजना निदेशक सुरेश बुनकर, उपायुक्त एवं शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने भी चींटियों के बिलों के आस-पास मिष्ठान्न से भरे नारियल गाढ़कर जीव-जन्तुओं के प्रति दया भाव रखने का संदेश दिया।
हिन्दुस्थान समाचार/ दिनेश/संदीप
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।